सरकारी नौकरी

LIC HFL Apprentice Recruitment 2025: एलआईसी हाउसिंग में अप्रेंटिस करने का मौका, देखें कौन कब तक कर सकता है आवेदन

LIC HFL Apprentice Recruitment 2025: एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (LIC HFL) ने 192 अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार एलआईसी हाउसिंग की आधिकारिक वेबसाइट lichousing.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
LIC HFL Apprentice Recruitment 2025

एलआईसी हाउसिंग में अप्रेंटिस

LIC HFL Apprentice Recruitment 2025: एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (एलआईसी एचएफएल) ने अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार एलआईसी हाउसिंग की आधिकारिक वेबसाइट lichousing.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 192 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

LIC HFL Apprentice Recruitment 2025 Date

पंजीकरण प्रक्रिया 22 सितंबर, 2025 को समाप्त होगी। बीएसएफआई सेक्टर स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया को परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 24 सितंबर, 2025 है। प्रवेश परीक्षा 1 अक्टूबर, 2025 को आयोजित की जाएगी।

LIC HFL Apprentice Recruitment 2025 Eligibility

इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों ने 1 सितंबर, 2025 तक किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री पूरी कर ली हो, लेकिन 1 सितंबर, 2021 से पहले नहीं।

लिखित परीक्षा

लिखित परीक्षा में बेसिक विषयों पर 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।

बैंकिंग, निवेश और बीमा के साथ-साथ मात्रात्मक/ तर्क/ डिजिटल/ कंप्यूटर साक्षरता/ अंग्रेजी पर 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।

परीक्षा की अवधि 60 मिनट है और परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।

प्रवेश परीक्षा परिणाम के आधार पर चयनित उम्मीदवारों को एलआईसी एचएफएल कार्यालयों में दस्तावेज सत्यापन और व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

आवेदन करने के लिए नोटिफिकेशन जरूर देखें

परीक्षा शुल्क

सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए परीक्षा शुल्क 944 रुपये, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला उम्मीदवारों के लिए 798 रुपये और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 472 रुपये है।

LIC HFL Apprentice Recruitment 2025 Salary

प्रशिक्षुता अवधि 12 महीने की है। प्रशिक्षुता 1 नवंबर, 2025 से शुरू होगी। मासिक वजीफा 12000 रुपये है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एलआईसी एचएफएल की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। सरकारी नौकरी (Sarkari-naukri News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नीलाक्ष सिंह author

लखनऊ के रहने वाले नीलाक्ष सिंह बतौर चीफ कॉपी एडिटर टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल से 2021 से जुड़े हैं। इन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन पूरा ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited