अध्यात्म

22 April 2025 Panchang: किस मुहूर्त में करें आज के सभी महत्वपूर्ण काम? जान लें कब से कब तक रहेेगा राहुकाल

22 April 2025 Panchang: किसी भी शुभ कार्यों को करने के लिए अभिजीत मुहूर्त बेहद शुभ माना जाता है तो वहीं राहुकाल के समय से परहेज किया जाता है। क्योंकि राहुकाल में किए गए काम सफल नहीं होते। ऐसे में जान लें आज के शुभ-अशुभ मुहूर्त क्या रहने वाले हैं।

FollowGoogleNewsIcon

22 April 2025 Panchang: आजपरम पवित्र वैशाख माह दिन मंगलवार दिवस दशमी है। आज हनुमान जी की उपासना का उपवास करते हैं। सुंदरकांड का पाठ करें। अपने शरीर व स्वास्थ्य के अनुसार उपवास फलाहार रख सकते हैं। वैशाख माह का हर दिवस बहुत मङ्गलमय तथा दान व पुण्य प्राप्ति का सुअवसर देता है। मङ्गल के बीज मंत्र का जप करें। आज गुड़ व मसूर का दान करना बहुत फलित होता है। किसी पवित्र नदी में स्नान करें। पार्थिव शिवलिंग पूजन बहुत फ़लदायी होता है। मन का निर्मल व सात्विक होना बहुत ही आवश्यक है। इस माह मंदिरों में भंडारे व अन्न दान की व्यवस्था कराएं। विहंगों को दाना -पानी दें। गाय को पालक खिलाएं। मंगलवार को गौ शाला जाएं, वहां गौ माता को रोटी, गुड़, चारा, पालक इत्यादि खिलाने से अखण्ड पुण्य की प्राप्ति होती है। चींटी को शक्कर दें।कुत्ते को भी रोटी दें। हनुमान जी के मन्दिर जाएं व उनके विग्रह की 03 परिक्रमा करें।

22 April 2025 Panchang

आज का पंचांग 22 अप्रैल 2025

संवत---पिङ्गला विक्रम संवत 2082 माह-वैशाख,कृष्ण पक्ष

तिथि - नवमी 06:13 pm तक फिर दशमी

End Of Feed