प्रयागराज के बाद 2025 में ही लगेगा दूसरा कुंभ मेला, इतने साल बाद बने खास संयोग

Badrinath Kumbh Mela Details
Badrinath Kumbh Mela 2025 (बद्रीनाथ कुंभ मेला 2025): बद्रीनाथ उत्तराखंड के चार धामों में से एक, भगवान विष्णु के पवित्र निवास स्थल के रूप में प्रसिद्ध है। वर्ष 2025 में यहाँ पुष्करालु का विशेष योग बन रहा है, जिसे हिंदू धर्म में अत्यंत पुण्यदायी और दुर्लभ माना जाता है। ये मेला बद्रीनाथ के उद्धम स्थल माणा में सरस्वती नदी के किनारे आयोजित होने जा रहा है। जो इस साल की चार धाम यात्रा को श्रद्धालुओं के लिए और भी ज्यादा खास बनाएगा। करीब करीब 12 सालों बाद ये खास योग बन रहे हैं, और इस कुंभ मेले में दक्षिण भारत के सैकड़ों आचार्य शामिल हो सकते हैं। यहां देखें कब से कब तक चलेगा खास बद्रीनाथ पुष्करालु कुंभ मेला 2025, इस कुंभ की विषेशता क्या है और तैयारियों से जुड़ी सारी जानकारी।
बद्रीनाथ पुष्करालु कुंभ मेला 2025
प्रत्येक 12 वर्षों के बाद मिथुन राशि के बृहस्पति के प्रारंभ होने पर बद्रिकाश्रम में पुष्कर कुंभ का अयोजन होता है। ये सरस्वती नदी के उद्गम पर आयोजित होता है। बता दें कि, उत्तराखंड के चमोली जिले में बद्रीनाथ धाम से कुछ ही दूरी पर स्थित देश के पहले गांव माने जाने वाले माणा गांव में सरस्वती नदी का उद्गम है। जहां सरस्वती नदी महज 1 किमी के दायरे में बहती है, पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, यहीं पर वेदव्यास जी ने महाभारत ग्रंथ की रचना की थी। यहां पर गणेश गुफा और व्यास पोथी भी है, और इसी जगह पर दिव्य बद्रीनाथ पुष्करालु मेला आयोजित होगा।
कब लगेगा बद्रीनाथ पुष्करालु कुंभ मेला 2025
बद्रीनाथ पुष्कर कुंभ मेला इस साल 15 मई से शुरू होने वाला है, वहीं ये मेला 25 मई तक जारी रहेगा। बद्रीनाथ धाम के धर्माधिकारी राधा कृष्ण थपलियाल ने बताया कि, दक्षिण भारतीय आचार्यों की परंपरा में हर 12 साल के बाद पुष्कर कुंभ का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर पवित्र नदी में स्नान करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है।
शुरू हो गई तैयारियां
भगवान बद्री विशाल के कपाट खुलने के बाद मई माह में 10 दिनों के लिए पुष्कर कुंभ मेला आयोजित होगा। इस भव्य आयोजन के लिए मंदिर समिति के साथ साथ स्थानीय लोगों ने भी विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिनमें सड़क ठीक करने से लेकर रहने, खाने की सुविधाएं भी दुरुस्त की जा रही हैं। बता दें कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2025 को शुरू होने में महज 9 दिन बचे हैं। आगामी 30 अप्रैल को यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही यात्रा शुरू हो जाएगी। जबकि, बाबा केदार के कपाट 2 मई और 4 मई को बदरी विशाल के कपाट खोल दिए जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अवनी बागरोला टाइम्स नाऊ हिंदी डिजिटल में फीचर डेस्क से जुड़ी हैं। अवनी मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर से ताल्लुक रखती हैं। इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रेवल, हेल्थ...और देखें

Surya Grahan 2025: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण कब है? नोट करें सूतक काल का समय, जानें क्या ग्रहण भारत में दिखेगा?

Vighnaraja Sankashti Chaturthi Vrat Katha: विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी व्रत कथा, इस कथा को सुनने मात्र से मिलता है गणपति जी का आशीर्वाद

आश्विन 2025 की गणेश चतुर्थी आज, यहां से जानें विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी के शुभ योग

विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी के दिन बन रहे ये शुभ संयोग, आज के पंचांग से जानें पूजन-व्रत के मुहूर्त और राहुकाल का समय

विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी 2025 आज, ये खास उपाय दूर करेगा संकट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited