अध्यात्म

अनंत चतुर्दशी कब है 2025 में, क्या इस दिन होगा गणेश विसर्जन, जानें कब रहेगा शुभ मुहूर्त

Anant Chaturdashi kab hai 2025 (Anant Chaturdashi 2025 Visarjan Date): अनंत चतुर्दशी भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि आती है। इसे अनंत व्रत भी कहा जाता है। इस दिन गणेशोत्सव का समापन होगा। देखें अनंत चतुर्दशी कब है 2025 में, गणेश विसर्जन 2025 डेट, अनंत चतुर्दशी 2025 डेट की जानकारी।

FollowGoogleNewsIcon

Anant Chaturdashi kab hai 2025 (Anant Chaturdashi 2025 Visarjan Date): अनंत चतुर्दशी का पर्व बेहद शुभ माना जाता है। यह भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को आता है। यह गणेशोत्सव के समापन का दिन भी है। इस दिन 10 दिन की स्थापना के बाद गणपति का विसर्जन किया जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा भी होती है। देखें अनंत चतुर्दशी कब है 2025 में, गणेश विसर्जन 2025 डेट, अनंत चतुर्दशी 2025 डेट की जानकारी, अनंत चतुर्दशी 2025 का शुभ मुहूर्त।

अनंत चतुर्दशी कब है 2025 में, क्या इस दिन होगा गणेश विसर्जन (Pic: Canva)

अनंत चतुर्दशी कब है 2025 में

अनंत चतुर्दशी 2025 में 6 सितंबर को शनिवार के दिन मनाई जाएगी। भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि 6 सितंबर को लगभग 03:12 AM बजे से शुरू होगी। इस तिथि का समापन 7 सितंबर को लगभग 01:41 AM पर होगा।

अनंत चतुर्दशी 2025 का शुभ मुहूर्त, गणपति विसर्जन का समय

  • सुबह (शुभ): 07:36 AM – 09:10 AM
  • दोपहर (चरों समय — चरा, लाभ, अमृत): 12:19 PM – 05:02 PM
  • शाम (लाभ): 06:37 PM – 08:02 PM
End Of Feed