अध्यात्म

इन राशियों की चमकेगी किस्मत! वृषभ में बुध का गोचर बनेगा वरदान

Budh Gochar 2025: 23 मई 2025 को बुध वृषभ राशि में प्रवेश करने जा रहे गोचर हैं। बुध के वृषभ राशि में प्रवेश करते ही कुछ राशि वालों की किस्मत चमक उठेगी। जानिए किन राशि वालों के लिए ये गोचर लाभकारी साबित होगा।

FollowGoogleNewsIcon

Budh Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को बुद्धि, वाणी, व्यापार, संचार और तर्क का कारक ग्रह माना जाता है। कहते हैं जिस किसी की कुंडली में ये ग्रह मजबूत होता है उसे जीवन में अपार सफलता मिलती है। 23 मई 2025 की दोपहर 12 बजकर 48 मिनट पर बुध वृष राशि में प्रवेश करने जा रहा है। वृषभ राशि में इस ग्रह का प्रवेश संचार से जुड़े क्षेत्रों में मजबूती और स्थिरता लेकर आएगा। आइए जानें किन राशियों की किस्मत इस गोचर से चमक सकती है।

वृषभ राशि में बुध का गोचर बनेगा वरदान

मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए बुध का गोचर लाभकारी साबित होगा। खासकर कॉर्पोरेट जगत से जुड़े मेष राशि के जातकों को इस दौरान खूब लाभ मिलेगा। इस राशि के व्यापारियों के लिए भी ये समय शानदार रहेगा। आपका परिवार आपका पूरा समर्थन करेगा। लंबे समय से चले आ रहे पारिवारिक विवाद भी सुलझ सकते हैं। आर्थिक मामलों के लिए ये अनुकूल समय है।

संबंधित खबरें

कर्क राशि

कर्क राशि वालों के लिए ये गोचर अत्यंत शुभ साबित होगा। बुध का मार्गी चाल चलना आपके भाग्‍य को बढ़ावा देगा। बुध के प्रभाव से आपकी आमदनी में वृद्धि होगी। इस गोचर के दौरान, आपको अपने स्वास्थ्य में भी सुधार देखने को मिलेगा। इस दौरान आप अपने मन में जो भी काम करने की ठान लेंगे, उसे पूरा करके ही दम लेंगे। आप इस दौरान जोश और उत्‍साह से भरपूर नजर आएंगे। कुल मिलाकर कर्क राशि वालों के लिए ये गोचर अनुकूल रहने वाला है।

End Of Feed