अध्यात्म

Chandra Dev Ke 108 Naam: चंद्र ग्रहण के दौरान करें चंद्र अष्टोत्तर शतनामावली का जाप, देखें चंद्र देव के 108 नाम

Chandra Dev Ke 108 Naam: भगवान चन्द्र देव की अष्टोत्तर शतनामावली यानी उनके 108 नाम का श्रद्धा से जाप करने पर चंद्र दोष, मनोविकार, मानसिक अशांति, ग्रहण दोष, और चंद्रमा संबंधी ज्योतिषीय समस्याओं में शांति मिलती है। यहां से आप चंद्र देव के 108 नाम देख सकते हैं और चंद्र ग्रहण के दौरान इनका जाप कर सकते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Chandra Dev Ke 108 Naam: चंद्रमा मन का कारक ग्रह है। उसके नामों का जप मनोबल, स्मरण शक्ति, और भावनात्मक संतुलन प्रदान करता है। अष्टोत्तर शतनामावली का सोमवार, पूर्णिमा या चंद्र ग्रहण के समय जप करना विशेष फलदायक माना गया है। सफेद पुष्प, अक्षत, और जल से अर्घ्य देकर जप करें। ॐ चन्द्राय नमः का 108 बार जप करने से भी चंद्र दोष शांत होता है। यहां से आप चंद्रदेव के 108 नाम यानी अष्टोत्तर शतनामावली के लिरिक्स देख सकते हैं।

चंद्र देव के 108 नाम (pic credit: canva)

भगवान चन्द्रदेव की अष्टोत्तर शतनामावली (Chandra Ashtottara Shatanamavali)

1. ॐ श्रीचन्द्राय नमः

2. ॐ शशिधराय नमः

3. ॐ सोमाय नमः

4. ॐ रोहिणीपतये नमः

5. ॐ सुदांशवे नमः

6. ॐ गगनचराय नमः

7. ॐ द्विजराजाय नमः

8. ॐ जलजात्मजाय नमः

9. ॐ सतांपतये नमः

10. ॐ सितांशवे नमः

11. ॐ विधुसे नमः

12. ॐ सतपत्राय नमः

13. ॐ कीर्तनप्रियाय नमः

14. ॐ द्युचराय नमः

15. ॐ तामसाधीशाय नमः

16. ॐ श्रियंकराय नमः

17. ॐ ज्योतिषां पतये नमः

18. ॐ जप्याय नमः

19. ॐ वाक्पतये नमः

20. ॐ जगद्गुरवे नमः

21. ॐ सौम्याय नमः

22. ॐ धर्मगोप्त्रे नमः

23. ॐ कुमारगुरवे नमः

24. ॐ गुणनिधये नमः

25. ॐ गुणात्मने नमः

26. ॐ द्विजेषाय नमः

27. ॐ द्विजवन्द्याय नमः

28. ॐ दयापराय नमः

29. ॐ अनन्तात्मने नमः

30. ॐ जगद्भर्त्रे नमः

31. ॐ निरहंकाराय नमः

32. ॐ निष्कल्मषाय नमः

33. ॐ पापहन्त्रे नमः

34. ॐ त्रिलोकेशाय नमः

35. ॐ शरणागतवत्सलाय नमः

36. ॐ विद्याप्रदाय नमः

37. ॐ यशःप्रदाय नमः

38. ॐ शान्तिदाय नमः

39. ॐ सुवर्चसें नमः

40. ॐ वराय नमः

41. ॐ ज्वरहराय नमः

42. ॐ कामदाय नमः

43. ॐ कामिने नमः

44. ॐ सुशुभाय नमः

45. ॐ दशदिक्पालाय नमः

46. ॐ द्विजपूजिताय नमः

47. ॐ कलानिधये नमः

48. ॐ कलाधराय नमः

49. ॐ अभयप्रदाय नमः

50. ॐ चातुर्भुजाय नमः

51. ॐ चन्दनाद्यैश्चर्चिताङ्घ्रये नमः

52. ॐ सुरराजार्चिताय नमः

53. ॐ अमरप्रभवे नमः

54. ॐ विश्वात्मने नमः

55. ॐ विश्वरूपाय नमः

56. ॐ श्रीकान्ताय नमः

57. ॐ चन्द्रमूर्तये नमः

58. ॐ मनोहराय नमः

59. ॐ वाणीपतये नमः

60. ॐ अंशुमते नमः

61. ॐ उद्यद्भानवे नमः

62. ॐ सुधाकराय नमः

63. ॐ सुधापूर्णकुम्भाभाय नमः

64. ॐ पूर्णचन्द्रनिभाननाय नमः

65. ॐ जलक्रीडासमासक्तगोपवध्वीतरङ्गकृत् नमः

End Of Feed