अध्यात्म एकादशी (ग्यारस) के भजन लिखे हुए, एकादशी के भजन कीर्तन लिखित में, एकादशी भजन लिरिक्स इन हिंदी, एकादशी भजन लेडीज कीर्तन ढोलक वाले
Updated Sep 3, 2025, 12:53 PM IST
एकादशी के भजन कीर्तन लिखित में, ग्यारस के भजन, एकादशी भजन लेडीज कीर्तन ढोलक वाले (Ekadashi Bhajan lyrics in Hindi): एकादशी व्रत का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व माना गया है। ये भजन आध्यात्मिक शांति प्रदान करने के साथ ही सकारात्मक ऊर्जा भी फैलाते हैं। इनको लेडीज कीर्तन में ढोलक पर भी गा सकते हैं। देखें एकादशी के भजन लिखे हुए, एकादशी भजन लेडीज कीर्तन ढोलक वाले, Ekadashi Bhajan Kirtan Lyrics Likhe huye, Ekadashi Bhajan Lyrics, Gyaras ke Bhajan Likhit। Follow
एकादशी के भजन कीर्तन लिखित में, एकादशी भजन लेडीज कीर्तन ढोलक वाले (Ekadashi Bhajan lyrics in Hindi): एकादशी व्रत श्री हरि की कृपा के लिए रखा जाता है। इस पावन दिन भक्तजन उपवास रखकर भगवान विष्णु की पूजा और भजन-कीर्तन करते हैं। खासकर महिलाएं (लेडीज कीर्तन मंडली) ढोलक और मंजीरे की थाप पर सुंदर भजन गाती हैं, जिससे वातावरण भक्तिमय हो जाता है। एकादशी के दिन गाए जाने वाले भजन न केवल आध्यात्मिक शांति प्रदान करते हैं, बल्कि घर-परिवार में सकारात्मक ऊर्जा भी फैलाते हैं। इस लेख में हम आपके लिए एकादशी भजन कीर्तन के लिखित बोल (Lyrics), लेडीज कीर्तन के भजन, और ढोलक वाले एकादशी गीत लेकर आए हैं। देखें एकादशी के भजन लिखे हुए, एकादशी भजन लेडीज कीर्तन ढोलक वाले, Ekadashi Bhajan Kirtan Lyrics Likhe huye, Ekadashi Bhajan Lyrics।
एकादशी भजन लिरिक्स इन हिंदी (Pic: AI Image)
एकादशी के भजन लिखे हुए कीर्तन, ढोलक वाले
व्रत बड़ो है एकादशी को भजन लिरिक्स
हरी के नाम बिना मुक्ति नहीं,
व्रत बड़ो है एकादशी को....
जल में नाहवे जल में धोवे, जल में कुल्ला जो करतो,
या करनी से बन्यो रे मींडको टरड टरड करतो फिरतो,
पूरी स्टोरी पढ़ें
व्रत बड़ो है एकादशी को......
नदी किनारे मुंडो धोवे पर नारी चित जो धरतो,
या करनी से बन्यो रे गधेड़ो बोझा ढोतो वो फिरतो,
व्रत बड़ो है एकादशी को......
उठ सवेरे चुगली करती सात घरा में जो फिरती,
या करनी से बनी रे कुकरी घर घर टुकड़ा वा खाती,
व्रत बड़ो है एकादशी को......
छुप छुप जो बाता सुनती ऐसी नर को कई करसी,
या करनी से बन्यो रे छिपकली भीत दीवार पर वा चिपकी,
व्रत बड़ो है एकादशी को......
कोड़ी कोड़ी माया जोड़ी जोड़ जमीन में जो धरतो,
या करनी से बन्यो रे सपोला पेट रगड़ के वो चलतो,
व्रत बड़ो है एकादशी को......
ग्यारस के दिन माथो धोतो बाल सवारती जो फिरती,
या करनी से बनी रे भूतनी बड़ पीपल में वा रहती,
व्रत बड़ो है एकादशी को......
कहत कबीर सुनो भाई साधो जाकी करणी वो भरतो,
चौकी करनी कर महारा मनवा फेर जनम तू कब पावे,
व्रत बड़ो है एकादशी को......
Bhagwan Vishnu (Pic: AI Image)
आई एकादशी व्रत एकादशी श्री हरी को प्यारी एकादशी भजन लिरिक्स
श्री हरि को प्यारी एकादशी
जिसके घर में तुलसी का पौधा,
जिनके घर में ठाकुर की पूजा,
ज्योति को जलाने आयें गिरधारी
जिनके घर में गाय माता है,
देखो दूध दुहने आयें गिरधारी
जिनके घर में कुवांरी कन्या,
देखो ब्याह रचाने आयें गिरधारी
देखो भोग लगाने आयें गिरधारी
तेरी नैया हो जाए पार व्रत एकादशी करना भजन लिरिक्स
सदा संतोष ज्ञान सब हृदय में रखना,
ग्यारस के दिन उठकर सवेरे गंगा तट जाना,
तेरी नैया हो जाए पार व्रत एकादशी करना.....
नहाए धोए आसन पर बैठे राम नाम जपना,
ग्यारस के दिन उठकर सवेरे मंदिर में जाना,
तेरी नैया हो जाए पार व्रत एकादशी करना.....
तुलसी से चरणामृत लेना हरिदर्शन करना,
चोरी चुगली ना करना परनिंदा ना करना,
तेरी नैया हो जाए पार व्रत एकादशी करना.....
ग्यारस के दिन अन्न खाना निर्मल मन रखना,
द्वादशी के दिन करो पालना ब्रह्म भोज करना,
तेरी नैया हो जाए पार व्रत एकादशी करना.....
ग्यारस के दिन झूठ ना बोलो पापों से डरना,
काम क्रोध काम क्रोध मद लोभ छोड़कर हरि सुमिरन करना,
तेरी नैया हो जाए पार व्रत एकादशी करना.....
मीरा के प्रभु गिरिधर नागर नित दर्शन देना,
भ्व बंधन से मोह छुड़ाकर नैया पार करना,
तेरी नैया हो जाए पार व्रत एकादशी करना.....
ग्यारस चांदण की आई भगता मिल ज्योत जगाई लिरिक्स
ओ बाबा झांझ मज़ीरा बाजे आंगणे,
ओ बाबा झांझ मज़ीरा बाजे आंगणे ॥
फुल्डा बरसे छे म्हारे आंगणे,
ओ बाबा फुल्डा बरसे छे म्हारे आंगणे,
ओ बाबा झांझ मज़ीरा बाजे आंगणे ॥
अमृत बरसे छे म्हारे आंगणे,
ओ बाबा अमृत बरसे छे म्हारे आंगणे,
ओ बाबा झांझ मज़ीरा बाजे आंगणे ॥
कीर्तन में देखयो थाने आंगणे,
ओ बाबा कीर्तन में देखयो थाने आंगणे,
ओ बाबा झांझ मज़ीरा बाजे आंगणे ॥
चरण दबास्या म्हारे आंगणे,
ओ बाबा चरण दबास्या म्हारे आंगणे,
ओ बाबा झांझ मज़ीरा बाजे आंगणे ॥
भल भल पधारया म्हारे आंगणे,
ओ बाबा भल भल पधारया म्हारे आंगणे,
ओ बाबा झांझ मज़ीरा बाजे आंगणे ॥
ओ बाबा झांझ मज़ीरा बाजे आंगणे,
ओ बाबा झांझ मज़ीरा बाजे आंगणे ॥
गर श्याम से मिलना है एक बात समझ लेना,
मेरी माँ दे लम्बे बाल भजन लिरिक्स
मेरी माँ नू चुनरी ले आयो,
मेरी माँ नू बिंदिया ले आयो,
मेरी माँ नू मेहंदी ले आयो,
मेरी माँ नू चुड़ा ले आयो,
मेरी माँ नू साड़ी ले आयो,
Ekadashi ki Mangalkamnayein
ग्यारस के दिन जो जपता राधे राधे नाम है भजन लिरिक्स
ग्यारस के दिन जो जपता, राधे राधे नाम है।
उसको एक दिन दे देते, दर्शन घनश्याम है।
सुन लो राधा प्यारी पीछे, डोलत फिरे बिहारी।
इसीलिए तो करो नौकरी, राधे की सरकारी।
सबकी बिगड़ी को बनाना इसका ही काम है।
उसको एक दिन दे देते, दर्शन घनश्याम है।
ग्यारस के दिन जो जपता,राधे राधे नाम है।
उसको एक दिन दे देते, दर्शन घनश्याम है।
सुख में जीवन बीता फिर जब, अंत समय जो आता।
खड़ा पास में दिखे सांवरिया, बाह पकड़ ले जाता।
प्यार से ले जाए तुमको अपने वह धाम है।
उसको एक दिन दे देते, दर्शन घनश्याम है।
ग्यारस के दिन जो जपता,राधे राधे नाम है।
उसको एक दिन दे देते, दर्शन घनश्याम है।
मन मंदिर में जपो हमेशा, राधा राधा राधा।
कट जाएगी जीवन की तेरी, देखो हर एक बाधा।
फिर ना आए जीवन में, दुःख की कोई शाम है।
उसको एक दिन दे देते, दर्शन घनश्याम है।
ग्यारस के दिन जो जपता,राधे राधे नाम है।
उसको एक दिन दे देते, दर्शन घनश्याम है।
Radha Krishna Photo for Ekadashi
ग्यारस के दिन तुलसा ना तोड़ो भजन लिरिक्स
ग्यारस के दिन तुलसा ना तोड़ो,
हरि के चरण कभी मत छोड़ो.....
प्रभु के चरण कभी मत छोड़ो....
हरि के चरण कभी मत छोड़ो.....
धर्म-कर्म और ज्ञान की बातें,
हरि के चरण कभी मत छोड़ो......
आज नहीं तो निश्चित कल है,
हरि के चरण कभी मत छोड़ो.....