अध्यात्म

Ganesh Visarjan 2025: घर पर गणेश जी का विसर्जन कैसे करें? जानें कैसे होती है उत्तरण पूजा और विसर्जन के बाद कलश नारियल का क्या करें?

Ganesh Visarjan 2025 Vidhi In Hindi, Ganpati Visarjan Kaise Karen: गणेश चतुर्थी के दिन भक्त बप्पा को अपने घर लेकर आते हैं और श्रद्धा-शक्ति अनुसार कोई 1 दिन तो कोई डेढ़ दिन तो कुछ लोग 3,5 और 7 दिन तक बप्पा को घर में रखते हैं और उन्हें प्रसन्न करने की सारी कोशिश करते हैं। जब बप्पा को विदा करने का दिन आता है तो भी भक्त बड़े विधि-विधान से गणपति विसर्जन करते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Ganesh Visarjan 2025 Vidhi In Hindi, Ganpati Visarjan Kaise Karen: गणपति विसर्जन एक पवित्र और भावनात्मक प्रक्रिया है जिसमें हम भगवान गणेश जी को विदा करते हैं और उनसे निवेदन करते हैं कि वे अगले वर्ष फिर हमारे घर पधारें। गणपति विसर्जन पूरे विधि-विधान, श्रद्धा के साथ किया जाता है। अगर आप भी अपने घर बप्पा को लेकर आए हैं तो आप यहां से विसर्जन करने की सही विधि जान सकते हैं। यहां गणेश जी के विसर्जन का तरीका, मंत्र और साथ ही कुछ विशेष सवालों के जवाब दिए गए हैं।

घर पर गणेश जी का विसर्जन कैसे करें? (pic credit: iStock)

गणपति विसर्जन कैसे करें? (How To Do Ganesh Visarjan Puja At Home)

  • विसर्जन से पहले अंतिम पूजा करें, जिसे उत्तरण पूजा कहा जाता है।
  • फिर भगवान गणेश की आरती करें।
  • गणपति को मोदक, फल, पंचामृत, नारियल का भोग अर्पित करें।
  • धीरे से भगवान की मूर्ति से सजावट सामग्री (फूल, वस्त्र) हटा लें।
  • अब एक साफ बाल्टी या टब में साफ पानी भरें।
  • भगवान गणेश से क्षमा मांगें और उनसे निवेदन करें कि वो अगले साल फिर पधारें।
  • मंत्र बोलें- 'गणपति बाप्पा मोरया, पुढच्या वर्षी लवकर या!' और मूर्ति को धीरे-धीरे पानी में विसर्जित करें।
  • जब मूर्ति घुल जाए (अगर वह मिट्टी की बनी हो), तो उस पानी को गमले या पेड़ के नीचे डाल सकते हैं।
  • जो फूल और सजावट सामग्री बची हो, उन्हें कूड़ेदान में न फेंके। उन्हें मिट्टी में दबा सकते हैं।
  • पूजा स्थान को साफ करें और एक दीपक जलाकर धन्यवाद अर्पित करें।

उत्तरण पूजा क्या है और कैसे होती है? (Ganpati Uttar Puja Vidhi)

उत्तरण पूजा या उद्वासना पूजा वह पूजा है जो भगवान गणेश जी के विसर्जन से ठीक पहले की जाती है। इसमें भक्त भगवान से आभार व्यक्त करते हैं, क्षमा मांगते हैं यदि कोई त्रुटि हुई हो, और उनसे अगले वर्ष फिर पधारने की प्रार्थना करते हैं।

End Of Feed