अध्यात्म

Ganesh Visarjan Niyam: गणेश विसर्जन में रखें इन 10 बातों का ध्यान, नहीं तो 10 दिन की पूजा-आरती का भी न ही मिलेगा फल

Ganesh Visarjan Niyam 2025 (गणपति विसर्जन के नियम): कल गणपति विसर्जन का शुभ दिन है। 10 दिन के बाद बप्पा को नम आंखों से अलविदा कहने का समय आ गया है। तो आइये जानते हैं कि गणेश जी के विसर्जन में किन खास बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।

FollowGoogleNewsIcon

Ganesh Visarjan Niyam 2025: देशभर में गणपति बप्पा की मूर्तियों का विसर्जन करने की तैयारियां चल रही हैं। आजकल कई लोग अपने घर पर ही गणेश जी की मूर्ति स्थापित करते हैं और फिर 10 दिनों के बाद उसे विसर्जित भी करते हैं। अगर आपके घर भी बप्पा हैं और आपको गणपति विसर्जन करना है तो आपको यहां दिए नियमों के बारे में तो जरूर पता होना चाहिए।

गणपति विसर्जन के 10 नियम (pic credit: iStock)

गणेश विसर्जन के 10 खास नियम-

1. बप्पा की विदाई के वक्त उनकी पूजा अर्चना और आरती की जाती है, इसलिए पूजा से जुड़ी समाग्री फल, फूल, सुपारी, चावल, हल्दी, 21 दूर्वा, कुमकुम और मिठाई से बप्पा को विदा करें।

2. गणपति जी को विसर्जन के लिए ले जाते समय उनका मुख घर की ओर रखें, ताकि जाने से पहले बप्पा घर को आशीर्वाद दे सकें।

End Of Feed