अध्यात्म

Kalki Dwadashi 2025: कल्कि द्वादशी आज, जानें शुभ मुहूर्त, मंत्र, स्त्रोत और पूजा की पूरी विधि

Kalki Dwadashi 2025: हिंदू धर्म में कल्कि द्वादशी का विशेष महत्व है। हर साल भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि तो कल्कि द्वादशी मनाई जाती है। इस साल ये खास दिन आज, 4 सितंबर को है। इस दिन भगवान विष्णु के 10वें अवतार कल्कि की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-पाठ किया जाता है। यहां से आप कल्कि द्वादशी की तिथि, मुहूर्त, भगवान कल्कि के मंत्र, कल्कि स्तोत्रं और साथ ही पूजा की विधि जान सकते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Kalki Dwadashi 2025 (कल्कि द्वादशी की तिथि, शुभ मुहूर्त, मंत्र और पूजा विधि): कल्कि द्वादशी, भगवान विष्णु के दसवें अवतार भगवान कल्कि को समर्पित एक पावन तिथि है। शास्त्रों के अनुसार जब धरती पर पाप, अन्याय, अधर्म और कलियुग का अत्याचार चरम सीमा पर होगा, तब भगवान विष्णु कल्कि अवतार लेकर संसार का उद्धार करेंगे। कल्कि अवतार का उद्देश्य धर्म की स्थापना, पापियों का नाश और सत्ययुग की पुनर्स्थापना करना है। इस दिन श्रद्धालु भगवान विष्णु से प्रार्थना करते हैं कि वे कल्कि अवतार लेकर पाप का नाश करें और संसार में शांति लाएं। इस दिन व्रत एवं पूजन करने से व्यक्ति के पाप नष्ट होते हैं और उसे मोक्ष की प्राप्ति का मार्ग मिलता है। यहां से आप कल्कि द्वादशी की तिथि, शुभ मुहूर्त, मंत्र, स्त्रोत और पूजा की विधि जान सकते हैं।

कल्कि द्वादशी 2025 तिथि, मुहूर्त, मंत्र, स्त्रोत और पूजा विधि (pic credit: pinterest)

कल्कि द्वादशी तिथि (Kalki Dwadashi 2025 Tithi)-

द्वादशी तिथि प्रारम्भ - सितम्बर 04, 2025 को 04:21 AM बजे

द्वादशी तिथि समाप्त - सितम्बर 05, 2025 को 04:08 AM बजे

End Of Feed