अध्यात्म

Radha Ashtami Bhajan Lyrics in Hindi: राधा अष्टमी के भजन, राधा रानी के भजन लिरिक्स, देखें राधा-कृष्ण के भजन लिखे हुए

Radha Ashtami Bhajan Lyrics in Hindi (राधा रानी के भजन इन हिंदी): श्री राधा रानी भक्ति, प्रेम और श्रद्धा की परम देवी हैं। राधा जी, भगवान श्रीकृष्ण की आदि शक्ति, अनन्य प्रेयसी, और संपूर्ण भक्ति की स्वरूपा मानी जाती हैं। राधा अष्टमी के दिन राधा रानी के भजन जरूर गुनगुनाए जाते हैं। यहां से आप राधा जी के भजन देख सकते हैं। यहां देखें राधा अष्टमी के भजन, राधा रानी के भजन लिरिक्स, देखें राधा-कृष्ण के भजन लिखे हुए।

FollowGoogleNewsIcon

Radha Ashtami Bhajan Lyrics in Hindi (राधा रानी के भजन इन हिंदी): राधा रानी को शास्त्रों में लक्ष्मी जी का स्वरुप माना गया है। ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति सच्चे मन से राधा रानी की उपासना करता है और उनकी भक्ति निर्मल भाव से करता है उस पर भगवान कृष्ण जल्द प्रसन्न हो जाते हैं। अब आज राधा अष्टमी है और इस खास दिन पर भक्त राधा जी के भजन जरूर गाते हैं। यहां से आप राधा रानी के भजन लिरिक्स देख सकते हैं। यहां देखें राधा अष्टमी के भजन, राधा रानी के भजन लिरिक्स, देखें राधा-कृष्ण के भजन लिखे हुए।

राधा रानी भजन लिरिक्स इन हिंदी (pic credit: canva)

राधे राधे जपो चले आएंगे बिहारी (Radhe Radhe Japo Chale Aayenge Bihari lyrics) -

वंशी विभूषित करा नवनीर दाभात् पीताम्बरा दरुण बिंब फला धरोष्ठात्।

पूर्णेन्दु सुन्दर मुखादर बिंदु नेत्रात् कृष्णात परम किमपि तत्व महम नजानि।।

End Of Feed