अध्यात्म Radha Ashtami Bhajan Lyrics in Hindi: राधा अष्टमी के भजन, राधा रानी के भजन लिरिक्स, देखें राधा-कृष्ण के भजन लिखे हुए
Updated Aug 31, 2025, 09:20 AM IST
Radha Ashtami Bhajan Lyrics in Hindi (राधा रानी के भजन इन हिंदी): श्री राधा रानी भक्ति, प्रेम और श्रद्धा की परम देवी हैं। राधा जी, भगवान श्रीकृष्ण की आदि शक्ति, अनन्य प्रेयसी, और संपूर्ण भक्ति की स्वरूपा मानी जाती हैं। राधा अष्टमी के दिन राधा रानी के भजन जरूर गुनगुनाए जाते हैं। यहां से आप राधा जी के भजन देख सकते हैं। यहां देखें राधा अष्टमी के भजन, राधा रानी के भजन लिरिक्स, देखें राधा-कृष्ण के भजन लिखे हुए। Follow
Radha Ashtami Bhajan Lyrics in Hindi (राधा रानी के भजन इन हिंदी): राधा रानी को शास्त्रों में लक्ष्मी जी का स्वरुप माना गया है। ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति सच्चे मन से राधा रानी की उपासना करता है और उनकी भक्ति निर्मल भाव से करता है उस पर भगवान कृष्ण जल्द प्रसन्न हो जाते हैं। अब आज राधा अष्टमी है और इस खास दिन पर भक्त राधा जी के भजन जरूर गाते हैं। यहां से आप राधा रानी के भजन लिरिक्स देख सकते हैं। यहां देखें राधा अष्टमी के भजन, राधा रानी के भजन लिरिक्स, देखें राधा-कृष्ण के भजन लिखे हुए।
राधा रानी भजन लिरिक्स इन हिंदी (pic credit: canva)
राधे राधे जपो चले आएंगे बिहारी (Radhe Radhe Japo Chale Aayenge Bihari lyrics) -
वंशी विभूषित करा नवनीर दाभात् पीताम्बरा दरुण बिंब फला धरोष्ठात्।
पूर्णेन्दु सुन्दर मुखादर बिंदु नेत्रात् कृष्णात परम किमपि तत्व महम नजानि।।
पूरी स्टोरी पढ़ें
राधे राधे जपो चले आएँगे बिहारी
राधे राधे जपो चले आएँगे बिहारी
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी
आएँगे बिहारी चले आएँगे बिहारी
आएँगे बिहारी चले आएँगे बिहारी
राधे राधे जपो चले आएँगे बिहारी
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी
राधा मेरी चंदा चकोर है बिहारी
राधा मेरी चंदा चकोर है बिहारी
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी
राधा रानी मिश्री तो स्वाद है बिहारी
राधा रानी मिश्री तो स्वाद है बिहारी
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी
राधा मेरी गंगा तो धार है बिहारी
राधा मेरी गंगा तो धार है बिहारी
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी
राधा रानी तन है तो प्राण है बिहारी
राधा रानी तन है तो प्राण है बिहारी
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी
राधा रानी सागर तरंग है बिहारी
राधा रानी सागर तरंग है बिहारी
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी
राधा रानी मोहनी तो मोहन बिहारी
राधा रानी मोहनी तो मोहन बिहारी
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी
राधा मेरी गोरी तो साँवरे बिहारी
राधा मेरी गोरी तो साँवरे बिहारी
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी
राधा रानी भोली भाली चंचल बिहारी
राधा रानी भोली भाली चंचल बिहारी
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी
राधा रानी नथनी तो कंगन बिहारी
राधा रानी नथनी तो कंगन बिहारी
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी
राधा रानी मुरली तो तान है बिहारी
राधा रानी मुरली तो तान है बिहारी
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी
राधे राधे जपो चले आएँगे बिहारी
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी
आएँगे बिहारी चले आएँगे बिहारी
आएँगे बिहारी चले आएँगे बिहारी
राधे राधे जपो चले आएँगे बिहारी
राधे राधे जपो चले आएँगे बिहारी
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी
मेरी विनती यही है राधा रानी, कृपा बरसाए रखना (Meri Vinti Yahi Radha Rani Kripa Barsaye Rakhna)-
मेरी विनती यही है राधा रानी,
हे महारानी कृपा बरसाए रखना,
हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना॥
मुझे तेरा ही सहारा महारानी,
हे महारानी कृपा बरसाए रखना,
हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना॥
छोड़ दुनिया के झूठे नाते सारे,
मैंने तुमको पुकारा बृजरानी,
हे महा रानी कृपा बरसाए रखना,
हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा॥
इन स्वासो की माला पे में,
लागि लगन श्री राधा नाम वाली,
हे महा रानी कृपा बरसाए रखना,
हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा॥
तेरे नाम के रंग में रंग के,
कहें चित्र विचित्र श्यामा प्यारी,
हे महारानी कृपा बरसाए रखना,
हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा॥
मेरी विनती यही है राधा रानी,
हे महा रानी कृपा बरसाए रखना,
हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना॥
हो मुझे तेरा ही सहारा महारानी,
हे महा रानी कृपा बरसाए रखना,
हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना॥
राधे राधे राधे श्याम मिलादे भजन लिरिक्स
राधे राधे राधे राधे राधे राधे
राधे राधे राधे राधे राधे राधे श्याम मिलादे
मथुरा ढूंडा गोकुल ढूंडा बंसरी वाला मिला दे
राधे राधे राधे राधे राधे राधे
स्याम बिना मैं रेह नही सकता इसकी जुदाईया सेह नही सकता,
राधे राधे राधे राधे राधे राधे
राधे राधे राधे राधे राधे राधे
पंकज पिंका चल कर आया वृंदावन में डेरा लाया
राधे राधे राधे राधे राधे राधे
सखी री मिल गावो री गावो बधाई भजन लिरिक्स
सखी री मिल गावो री गावो बधाई
श्री कृष्ण की शक्ति राधा,
रावल गांव में प्रकटी राधा ।
भानू भवन दुल्हन सा सजा है,
राधा जनम का मेला लगा है ।
‘मधुप’ सखि शोभा वर्णी ना जाई,
राधे राधे जपते चलो भजन लिखित
राधा के बिना सब कुछ फीका।
आओ सभी राधे के प्रेम में रंग जाओ,