अध्यात्म

Radha Rani 28 Names: राधा रानी के 28 चमत्कारी नाम का जाप करने से बदल सकता है भाग्य, प्रेमानंद जी महाराज से जानें नाम की लिस्ट

Radha Rani ke 28 Naam (राधा रानी के 28 नाम): राधा अष्टमी के दिन राधा जी के 28 नाम का जाप जरूर किया जाता है। इन नामों के जाप मात्र से सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं और भाग्य बदल जाता है। यहां से आप राधा रानी के 28 नाम की लिस्ट देख सकते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Radha Rani ke 28 Naam (राधा रानी के 28 नाम): मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए भक्त न जाने कितने ही जतन करते हैं। दिन-रात भक्ति में लीन रहकर अपने आराध्य का नाम जाप करते हैं। अब आज राधा अष्टमी है और आज के शुभ दिन पर राधा जी के नाम का जाप किया जाता है। प्रेमानंद जी महाराज ने राधा रानी के 28 चमत्कारी नाम बताएं हैं, जिनका जाप करने से लाडली की कृपा बरसती है। यहां से आप वो 28 नामों की लिस्ट देख सकते हैं।

राधा रानी के 28 नाम (pic credit: AI)

राधा रानी के 28 चमत्कारी नाम | राधा किशोरी के 28 नाम (Radha Ji Ke 28 Naam)-

1. राधा

2. रासेश्वरी

3. रम्या

4. कृष्ण मत्राधिदेवता

5. सर्वाद्या

6. सर्ववन्द्या

End Of Feed