अध्यात्म

Pradosh Vrat 2025 Date: कब है मई का आखिरी प्रदोष व्रत? जानें शनि प्रदोष की पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजा की विधि

Shani Pradosh Vrat 2025 Date And Puja Vidhi: हर महीने में दो बार प्रदोष व्रत रखा जाता है। मई का दूसरा प्रदोष व्रत शनिवार के दिन पड़ रहा है, इसलिए इसे शनि प्रदोष व्रत कहेंगे। यहां से आप जान सकते हैं कि शनि प्रदोष व्रत कब है और इसकी पूजा कैसे की जाती है।

FollowGoogleNewsIcon

Shani Pradosh Vrat 2025 Date And Puja Vidhi: हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत का खास महत्व होता है। हर महीने में दो बार प्रदोष पड़ता है। जैसे मई के महीने में भी दो बार प्रदोष का व्रत किया जा रहा है। प्रदोष व्रत के दिन देवों के देव महादेव और मां पार्वती की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। कहते हैं कि इस व्रत को करने से जीवन की सारी दुख परेशानियां दूर हो जाती हैं। पहला प्रदोष व्रत तो हो गया और अब दूसरे और आखिरी प्रदोष व्रत के डेट को लेकर लोग काफी ज्यादा कंफ्यूज हैं। यहां से आप शनि प्रदोष व्रत के बारे में सारी जानकारी ले सकते हैं।

shani pradosh vrat 2025 date and puja vidhi in hindi

कब है शनि प्रदोष व्रत 2025?

मई महीने का आखिरी प्रदोष हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 24 मई शाम 7:20 मिनट पर शुरू होगा, जो 25 मई 2025 को दोपहर 3:51 मिनट पर समाप्त होगी। उदयातिथि पड़ने के कारण यह 24 मई को ही शनि प्रदोष व्रत किया जाएगा। चूंकि 24 मई के दिन शनिवार पड़ रहा है इसलिए इस प्रदोष को शनि प्रदोष व्रत कहा जा रहा है।

प्रदोष व्रत 2025 शुभ मुहूर्त-

शनि प्रदोष व्रत के दिन शिव पूजन का मुहूर्त शाम 7:20 मिनट से रात 9:13 मिनट तक रहेगा। बात कहें पारण की तो शनि प्रदोष का पारण समय 25 मई को सुबह 5:26 मिनट पर है।

End Of Feed