Radha Chalisa Lyrics in Hindi, Shri Radha Chalisa, Jai Vrashbhan Kumari Shri Shyama (राधा चालीसा): आज राधा अष्टमी का शुभ दिन है और आज किशोरी जी के भक्त उनकी पूजा-अर्चना करने के बाद राधा चालीसा का पाठ जरूर करते हैं। यहां से आप राधा चालीसा के पूरे लिरिक्स देख सकते हैं।
Shri Radha Chalisa, Jai Vrashbhan Kumari Shri Shyama (राधा चालीसा): जय वृषभानु कुंवरि श्री श्यामा। कीरति नंदिनी शोभा धामा... मान्यता है कि राधा रानी को जिसने भी सच्चे मन से पूजा है उस भक्त की सारी इच्छाएं पूरी हुई हैं और किशोरी जी के साथ कृष्ण जी की कृपा भी उनपर बरसती है। आज राधा रानी की पूजा का सबसे शुभ दिन है। आज राधा अष्टमी है और ये दिन किशोरी जी को प्रसन्न करने का सबसे विशेष दिन माना जाता है। आज ही के दिन राधा रानी का जन्म हुआ था। आज भक्त व्रत-उपवास रखते हैं और पूरी श्रद्धा से पूजा करते हैं। साथ ही यहां दिए राधा रानी की चालीसा का पाठ भी करना शुभ माना जाता है। यहां देखें श्री राधा चालीसा के संपूर्ण लिरिक्स हिंदी में-
श्री राधा चालीसा (pic credit: AI)
श्री राधा चालीसा | Shri Radha Chalisa Lyrics in Hindi