अध्यात्म

Vishwakarma Puja 2025: कब है विश्वकर्मा पूजा? जानिए सही तारीख, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Vishwakarma Puja 2025 Date, Muhurat, Puja Vidhi: सनातन धर्म में विश्वकर्मा पूजा का खास महत्व है। भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने से कारोबार में तरक्की होती है और निर्माण कार्य में होने वाली समस्या से भी छुटकारा मिलता है। यहां से आप जान सकते हैं कि विश्वकर्मा पूजा सितंबर में कब है और साथ ही आप यहां से इसकी पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजा की विधि जान सकते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Vishwakarma Puja 2025 Date, Muhurat, Puja Vidhi: हर साल कन्या संक्रांति के दिन विश्वकर्मा पूजा का त्योहार मनाया जाता है। कहा जाता है विश्वकर्मा पूजा के दिन ही भगवान विश्वकर्मा समुद्र मंथन के दौरान प्रकट हुए थे। भगवान विश्वकर्मा को भगवान ब्रह्मा के सातवें पुत्र हैं। वो संसार से पहले शिल्पकार, वास्तुकार और इंजीनियर हैं। माना जाता है कि जिन घरों, कारखानों, फैक्ट्री आदि में में भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जाती है वहां पर सदैव माता लक्ष्मी का वास बना रहता है। साथ ही, कारोबार में मुनाफा होता है। जो लोग लैपटॉप या मोबाइल से काम करते हैं उन्हें भी यह पूजा जरूर करनी चाहिए। ऐसा करने से काम में तरक्की होती है। यहां से आप विश्वकर्मा पूजा की डेट, पूजा का मुहूर्त जान सकते हैं। यहां पर आपको विश्वकर्मा पूजा की विधि की पूरी जानकारी मिलेगी।

विश्वकर्मा पूजा 2025 तिथि, मुहूर्त, पूजा विधि (pic credit: canva)

विश्वकर्मा पूजा कब है? (Vishwakarma Puja Kab Hai 2025)

हर साल की तरह इस बार भी विश्वकर्मा पूजा 17 सितंबर, बुधवार को मनाई जाएगी।

विश्वकर्मा पूजा शुभ मुहूर्त (Vishwakarma Puja 2025 Shubh Muhurat)

सूर्य के कन्या राशि में प्रवेश करने पर विश्वकर्मा जयंती मनाई जाती है। बता दें 16 सितंबर, मंगलवार के दिन रात में 1 बजकर 47 मिनट पर सूर्य कन्या राशि में प्रवेश करेंगे। ऐसे में 17 तारीख को सूर्योदय के समय से ही विश्वकर्मा पूजा का शुभ संयोग बनेगा। इसमें पूजा के लिए सबसे उत्तम समय सुबह 10 बजकर 43 मिनट से शुरू होकर दोपहर के 12 बजकर 16 मिनट तक रहेगा।

End Of Feed