क्रिकेट

Asia Cup 2025 Preview: कल से शुरू होगा एशिया कप का महाकुंभ, भारत जीत की प्रबल दावेदार

Asia Cup 2025: सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम मंगलवार से शुरू होने वाले एशिया कप टी20 टूर्नामेंट में पाकिस्तान और श्रीलंका की मौजूदगी के बावजूद खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में शुरूआत करेगी।टूर्नामेंट की शुरुआत अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच अबू धाबी में होने वाले मैच से होगी, लेकिन सभी की निगाहें दुबई पर टिकी होंगी।

FollowGoogleNewsIcon

Asia Cup 2025: दुबई में मंगलवार से शुरू होने वाले एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट में भारतीय टीम को सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारत का सामना पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी टीमों से होगा, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों में भारतीय टीम के लिए उन्हें चुनौती देना आसान नहीं होगा।

एशिया कप ट्रॉफी (फोटो- AP)

अफगानिस्तान-हांगकांग मैच से होगा आगाज

टूर्नामेंट का पहला मैच अबू धाबी में अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाएगा। हालांकि, क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें दुबई पर टिकी हैं, जहां भारत बुधवार को अपने अभियान की शुरुआत संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ करेगा। भारतीय टीम यहां बड़ी जीत से शुरुआत करना चाहेगी।

भारत के लिए इस बार अलग मायने

पहले एशिया कप को टी-20 विश्व कप से पहले अभ्यास के तौर पर देखा जाता था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। इसके बावजूद भारत इस प्रतियोगिता को हल्के में नहीं लेगा। महाद्वीप में अपना दबदबा कायम रखने के लिए टीम इंडिया पूरी ताक़त झोंकेगी।

End Of Feed