क्रिकेट

AFG vs HK Asia Cup Highlights: अफगानिस्तान ने किया विजयी आगाज, हांगकांग को 94 रनों से दी मात

AFG vs HK Highlights: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 में विजयी आगाज किया है। उन्होंने पहले मैच में हांगकांग को बुरी तरह से मात दे दी है। इस जीत में सदीकुल्लाह अटल की बल्लेबाजी का खास योगदान रहा जिन्होंने अर्धशतक जड़ा और टीम को बड़े स्कोर तक ले जाने में मदद की।

FollowGoogleNewsIcon

AFG vs HK Highlights: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए एशिया कप 2025 के अपने पहले ही मैच में हांगकांग क्रिकेट टीम को 94 रनों से करारी हार थमा दी है। इसी के साथ वे अंक तालिका में 2 अंकों के साथ टॉप पर आ गए हैं वहीं दूसरी ओर हांगकांग की टीम सबसे नीचे पहुंच गई है। एशिया कप के पहले मैच का आयोजन अबुधाबी के शेख जाएद इंटरनेशनल स्टेडियम में किया गया था। इस मैच में टॉस जीतकर एक बार फिर से कप्तान राशिद खान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जो कि उनकी टीम के लिए सही साबित हुआ और उन्होंने बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। इसका पीछा करने उतरी हांगकांग की टीम केवल रन ही बना पाई।

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (फोटो- ACC)

मैच की बात करें तो इसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम की शुरुआत काफी खराब रही। टीम के दोनों ही टॉप 3 के दो बल्लेबाज रन बनाने के चक्कर में खराब शॉट खेलकर आउट हो गए। अफगानिस्तान की टीम का स्कोर एक समय 3.2 ओवर में 26 रन पर 2 विकेट था लेकिन इसके बाद टीम ने अपने अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद नबी को उतारा और उन्होंने और ओपनर सदीकुल्लाह अटल ने दमदार साझेदारी की और टीम के स्कोर को आगे की ओर ले गए।

End Of Feed