• Welcome!

Logo

Login to get the latest articles, videos,
gallery and a lot more…

or continue with
  • email iconGoogle
  • email iconEmail
To get RegisteredSignup now
क्रिकेट

T20 World Cup 2026: फरवरी में हो सकता है टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन, पांच शहरों में होंगे मैच

T20 World Cup 2026 Update: भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप 2026 को सात फरवरी से आठ मार्च के बीच खेला जा सकता है। इस विश्व कप का आयोजन भारत के कम से कम पांच और श्रीलंका के दो शहरों में होने की संभावना है।

Follow
GoogleNewsIcon

T20 World Cup 2026 Update: भारत और श्रीलंका में अगले साल खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर सबसे बड़ा अपडेट सामने आ गया है। दरअसल रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 अगले साल 7 फरवरी से 8 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेंगे। इस विश्व कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी।

T20 World cup 2026 ap

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तारीख का ऐलान (फोटो- AP)

भारत और श्रीलंका में होंगे मुकाबले

मैचों का आयोजन भारत के कम से कम पांच शहरों और श्रीलंका के दो शहरों में किया जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल अहमदाबाद या कोलंबो में खेला जाएगा। इसका फैसला इस बात पर निर्भर करेगा कि क्या पाकिस्तान फाइनल तक पहुंचता है या नहीं। दरअसल, भारत और पाकिस्तान वर्तमान में राजनीतिक संबंधों के कारण एक-दूसरे के देशों में नहीं खेलते हैं।

कार्यक्रम पर अंतिम मुहर बाकी

आईसीसी अभी कार्यक्रम को अंतिम रूप दे रहा है और इसका आधिकारिक ऐलान जल्द ही किया जाएगा। हालांकि ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक विंडो तय कर दी गई है और सभी सदस्य देशों को इसकी जानकारी दे दी गई है। टी20 विश्व कप 2026 का प्रारूप वेस्टइंडीज और अमेरिका में हुए 2024 विश्व कप जैसा ही रहेगा। इसमें कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी।इन्हें चार ग्रुपों में बांटा जाएगा, हर ग्रुप में पांच टीमें होंगी।इसके बाद सुपर आठ चरण, फिर सेमीफाइनल और अंत में फाइनल खेला जाएगा।

अब तक इन टीमों ने किया क्वालिफाई

अभी तक कुल 15 टीमों ने अपनी जगह पक्की कर ली है। इसमें भारत (गत चैंपियन), श्रीलंका, इटली (पहली बार क्वालीफाई), अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और नीदरलैंड शामिल हैं। बाकी 5 टीमों का चयन क्वालीफायर से होगा – जिनमें से दो टीमें अफ्रीका क्षेत्रीय क्वालीफायर से और तीन टीमें एशिया एवं पूर्वी एशिया-प्रशांत क्वालीफायर से आएंगी।

इटली का ऐतिहासिक क्वालीफिकेशन

इस बार का सबसे बड़ा आकर्षण यह है कि इटली ने पहली बार टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया है। इससे यूरोपीय क्रिकेट को नया आयाम मिलेगा और टूर्नामेंट का रोमांच और भी बढ़ेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article
SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें

Follow Us:
Subscribe to our daily Newsletter!
End Of Feed