क्रिकेट

एशिया कप स्क्वॉड के ऐलान के बाद अजीत अगरकर को मिली बड़ी खुशखबरी, BCCI देने जा रही बड़ा तोहफा

Ajit Agarkar Contract: एशिया कप 2025 में टीम के चयन को लेकर लगातार चर्चा में आ रहे भारत के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। दरअसल रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने उनका कार्यकाल बढ़ा दिया है और वे अब 2026 तक टीम का चयन करेंगे।

FollowGoogleNewsIcon

Ajit Agarkar Contract: एशिया कप 2025 से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा कदम उठाते हुए मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर का कॉन्ट्रैक्ट जून 2026 तक बढ़ाने का फैसला किया है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, उनके कार्यकाल पर कुछ समय से सवाल उठ रहे थे, लेकिन बीसीसीआई ने एक बार फिर पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज पर भरोसा जताया।

अजीत अगरकर (फोटो- BCCI)

अगरकर के कार्यकाल में भारत की बड़ी सफलताएं

अजीत अगरकर का कार्यकाल भारत के लिए अच्छा रहा है। उनके चीफ सिलेक्टर रहते हुए भारत ने 2024 में टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीता और इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर भी कब्जा जमाया। इन सफलताओं के बाद बीसीसीआई ने बिना देर किए अगरकर का कार्यकाल आगे बढ़ा दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका कॉन्ट्रैक्ट आईपीएल 2025 से पहले ही नवीनीकृत कर दिया गया था।

बीसीसीआई अधिकारी का बयान

एक बीसीसीआई अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि “उनके कार्यकाल में भारतीय टीम ने खिताब जीते और टेस्ट व टी20 फॉर्मेट में ट्रांजिशन (नए खिलाड़ियों को मौका) भी देखा। बीसीसीआई ने उनका कॉन्ट्रैक्ट जून 2026 तक बढ़ाया और उन्होंने यह ऑफर कुछ महीने पहले ही स्वीकार कर लिया था।”

End Of Feed