क्रिकेट

Ajinkya Rahane Captaincy: अजिंक्य रहाणे ने उठाया बड़ा कदम, डोमेस्टिक सीजन से पहले छोड़ दी मुंबई की कप्तानी

Ajinkya Rahane Captaincy: बीसीसीआई के डोमेस्टिक सीजन की शुरुआत से पहले मुंबई की टीम में एक बड़ा बदलाव हो गया है दरअसल टीम के सफल कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टीम की कमान छोड़ने का फैसला कर लिया है। उन्होंने युवाओं को मौका देने की बात कही है और एक खास पोस्ट शेयर किया है।
rahane ICC

अजिंक्य रहाणे ने छोड़ी कप्तानी (फोटो- ICC)

Ajinkya Rahane Captaincy: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे ने आधिकारिक तौर पर यह घोषणा कर दी है कि वह अब मुंबई क्रिकेट टीम की कप्तानी नहीं करेंगे। रहाणे का मानना है कि अब समय आ गया है कि टीम में नई पीढ़ी के नेताओं को तैयार किया जाए और उन्हें जिम्मेदारी सौंपी जाए।

रहाणे ने सोशल मीडिया पर यह खबर साझा करते हुए लिखा कि "मुंबई टीम की कप्तानी करना और उसके साथ चैंपियनशिप जीतना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात रही है। नए घरेलू सीज़न से पहले मुझे लगता है कि अब किसी नए नेता को तैयार करने का सही समय है, इसलिए मैंने कप्तानी की भूमिका में आगे नहीं रहने का फैसला किया है।"

खिलाड़ी के रूप में पूरी प्रतिबद्धता

हालांकि, रहाणे ने साफ कर दिया कि वह बतौर खिलाड़ी मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के साथ बने रहेंगे और टीम को जीत दिलाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ मैदान में उतरेंगे। उन्होंने लिखा कि "मैं खिलाड़ी के रूप में पूरी निष्ठा के साथ खेलता रहूंगा और मुंबई के लिए और अधिक ट्रॉफी जीतने का प्रयास करूंगा। इस नए सीज़न को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं।"रहाणे का यह कदम इस बात को दर्शाता है कि वह केवल एक खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि एक मेंटर की भूमिका निभाते हुए टीम के भविष्य की दिशा तय करने में भी महत्वपूर्ण योगदान देना चाहते हैं।

रहाणे की कप्तानी में मुंबई का स्वर्णिम दौर

अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में मुंबई क्रिकेट टीम ने शानदार सफलता हासिल की। उनके नेतृत्व में मुंबई ने 2023–24 सीज़न में रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता, जिससे टीम ने सात साल का खिताबी सूखा खत्म किया। इसके अलावा, 2024–25 सीज़न में मुंबई ने ईरानी ट्रॉफी भी अपने नाम की। इन जीतों ने रहाणे की कप्तानी को एक यादगार अध्याय बना दिया।

नए सीज़न से पहले बड़ा फैसला

रहाणे का यह ऐलान नए घरेलू सीज़न की शुरुआत से ठीक पहले आया है। ऐसे समय में जब उनकी बल्लेबाजी फॉर्म और अनुभव मुंबई के लिए अब भी बेहद अहम हैं, उनका कप्तानी छोड़ना इस बात की ओर संकेत करता है कि वह युवा खिलाड़ियों को अधिक मौके देने के पक्षधर हैं।

आईपीएल 2025 में रहाणे का प्रदर्शन

घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ रहाणे ने आईपीएल 2025 में भी अपनी दमदार बल्लेबाजी का परिचय दिया। वह कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की कप्तानी कर रहे थे और सीज़न में टीम के सबसे सफल बल्लेबाज़ बने। रहाणे ने 13 मैचों में 390 रन बनाए। उनका औसत 35.45 और स्ट्राइक रेट 147.73 रहा। उनका सर्वाधिक स्कोर 61 रन रहा।सीज़न के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में रहाणे ने एक बड़ा व्यक्तिगत मील का पत्थर भी हासिल किया, जब उन्होंने आईपीएल में अपने 5,000 रन पूरे किए।

केकेआर का निराशाजनक अभियान

हालांकि रहाणे ने व्यक्तिगत तौर पर शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन टीम का अभियान निराशाजनक रहा। कोलकाता नाइट राइडर्स 14 मैचों में केवल 5 जीत दर्ज कर सके और अंक तालिका में आठवें स्थान पर रहे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited