क्रिकेट

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए एलन डोनाल्ड ने की बड़ी भविष्यवाणी

टी20 वर्ल्ड कप को लेकर एलन डोनाल्ड ने बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने बताया कि यह वर्ल्ड कप गेंदबाजों के लिए मुश्किल होगा। उन्होंने कहा 'मुझे लगता है कि गेंदबाजों के लिए ये विकेट वाकई मुश्किल होने वाले हैं।

FollowGoogleNewsIcon

महान क्रिकेटर एलन डोनाल्ड ने कहा कि एसए20 ने दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट (सीएसए) में गहराई बढ़ा दी है लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि सीएसए का यह टूर्नामेंट अगले साल भारत में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए कारगर साबित नहीं होगा, जिसमें पिचें बल्लेबाजों के बहुत ज्यादा मुफीद होंगी।

एलन डोनाल्ड (साभार-X)

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट लीग (एसए20) का चौथा चरण 26 दिसंबर 2025 से 25 जनवरी 2026 तक खेला जाएगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का टूर्नामेंट संभवतः फरवरी और मार्च के बीच आयोजित किया जाएगा।

डोनाल्ड ने एसए2 द्वारा आयोजित एक बातचीत में कहा, ‘‘बल्लेबाज क्या कर सकते हैं। गेंदबाजों का प्रदर्शन कैसा रहेगा। कुछ गेंदबाजों के आंकड़े चिंताजनक संकेत है क्योंकि गेंदबाज चार ओवर में 73 रन देने लगते हैं। सच कहूं तो मुझे (भारत में) विकेटों में ज्यादा बदलाव नजर नहीं आ रहा है। ’’

End Of Feed