क्रिकेट

IND vs PAK, Asia Cup 2025: पाकिस्तान के खिलाफ भिड़ंत से पहले कपिल देव ने टीम इंडिया को दी अहम सलाह

एशिया कप 2025 में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले के लिए कपिल देव ने टीम इंडिया को अहम सलाह दी है। जानिए पूर्व वर्ल्ड चैंपियन कप्तान ने क्या कहा?
Kapil Dev

कपिल देव (फोटो क्रेडिट PTI)

तस्वीर साभार : भाषा

नई दिल्ली: कपिल देव ने पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को होने वाले एशिया कप के अहम मुकाबले से पहले शुक्रवार को कहा कि भारतीय टीम एशिया कप की प्रबल दावेदार है लेकिन व्यक्तिगत प्रदर्शन की बजाय टीम के बारे में बात करनी चाहिये। मई में सीमा पर तनाव के बाद भारत और पाकिस्तान का यह पहला मैच होगा। यहां गोल्फ के एक कार्यक्रम से इतर कपिल से यह पूछा गया कि भारत-पाकिस्तान मुकाबले में वह किसे भारतीय टीम का ‘एक्स फैक्टर’ मानते हैं तो उन्होंने कहा,'मैं भारतीय टीम का समर्थन कर रहा हूं। भारत एक टीम के रूप में खेलेगा और ट्रॉफी के साथ लौटेगा। यही मेरी इच्छा है और जिस तरह से वे खेल रहे हैं,मुझे यकीन है कि वे जीतकर लौटेंगे।'

किसी खिलाड़ी के बारे में नहीं करनी चाहिए बात

खिलाड़ियों के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि पूरा फोकस टीम पर होना चाहिये, किसी खिलाड़ी पर नहीं। उन्होंने कहा,'एक टीम के रूप में भारत की बात करें,खिलाड़ियों की नहीं। जब एक टीम खेलती है तो पूरी टीम खेलती है। हमें खिलाड़ी विशेष के बारे में बात नहीं करनी चाहिये। अगर कोई अच्छा खेलता है तो वह प्रदर्शन और वह खिलाड़ी सभी की नजर में होगा । मुझे और कुछ नहीं कहना है।'

क्या गिल को बनाया जाना चाहिए तीनों फॉर्मेट का कप्तान?

भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर (पीजीटीआई) के अध्यक्ष कपिल ने कहा कि लोगों को यह नहीं सोचना चाहिये कि कौन कप्तान है या कौन होना चाहिये। उनसे पूछा गया था कि क्या निकट भविष्य में टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को तीनों प्रारूपों में कप्तानी सौंपी जानी चाहिये। भारत के 1983 विश्व कप विजेता पूर्व कप्तान ने कहा,'वे भारत के लिये खेल रहे हैं और यह सबसे बड़ी बात है। कप्तानी की बात है ही नहीं। आप देश की नुमाइंदगी कर रहे हैं जो सबसे अहम है । लोग देखते हैं कि कौन कप्तान है और कौन नहीं लेकिन मैं यह देखता हूं कि सभी भारत के लिये खेल रहे हैं।'

नई पीढ़ी जगह लेने के लिए है तैयार

कपिल ने यह भी कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली का शानदार करियर रहा है लेकिन अब नयी पीढ़ी जगह लेने के लिये तैयार है। उन्होंने कहा, 'उनका (विराट और रोहित) शानदार करियर रहा। उन्होंने भारत के लिये बहुत अच्छा खेला। अब नयी पीढ़ी ने जिम्मेदारी संभाल ली है जिसे खुद को साबित करना है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ नवभारत की स्पोर्ट्स टीम में बतौर डिप्टी हेड कार्यरत हैं। उनका ताल्लुक मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से है और पिछले 15 साल से पत्र...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited