क्रिकेट

जडेजा को बशीर की गेंदबाजी पर अटैक करना चाहिए, कुंबले ने बैटिंग अप्रोच पर उठाया सवाल

लॉर्ड्स टेस्ट में रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया को जीत दिलाने के लिए सबकुछ किया, लेकिन इसके बावजूद उनके बल्लेबाजी अप्रोच पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। यह सवाल किसी और ने नहीं बल्कि पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने उठाए हैं।

FollowGoogleNewsIcon

लॉर्ड्स टेस्ट में रवींद्र जडेजा ने 61 रन की यादगार पारी खेली। उन्होंने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर ये रन बनाए। उन्होंने नीतीश के साथ 30, बुमराह के साथ 35 और सिराज के साथ 23 रन की साझेदारी की और इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी सेशन तक लड़ाई जारी रखी। उन्होंने अकेले अपने दम पर इस लड़ाई को लड़ा और इंग्लैंड के 192 रन के लक्ष्य के करीब तक पहुंचे। लेकिन इसके बावजूद उनकी बल्लेबाजी पर सवाल उठ रहे हैं। भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय हरफनमौला रविंद्र जडेजा को स्पिनर शोएब बशीर के खिलाफ मोहम्मद सिराज को स्ट्राइक देने की जगह खुद जोखिम उठाकर आक्रामक शॉट खेलना चाहिए था।

रवींद्र जडेजा (साभार- BCCI)

जडेजा के साथ पुछल्ले बल्लेबाजों के संघर्ष से भारत मैच में वापसी करने में काफी हद तक सफल रहा लेकिन उसे 22 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

कुंबले को इस मैच ने चेन्नई में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट की याद दिला दी जिसमें सचिन तेंदुलकर ने पीठ दर्द के बावजूद 136 रन की पारी खेली लेकिन भारतीय टीम को 12 रन से हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच में ऑफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक द्वारा जवागल श्रीनाथ का आउट होना सोमवार को सिराज के स्टंप्स की गिल्लियों को गिराने वाली गेंद के समान था।

End Of Feed