क्रिकेट

IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया के जज्बे ने जीता पीयूष चावला का दिल, बोले- 'भारत ने अच्छा क्रिकेट खेला'

IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच काफी रोमांचक रहा लेकिन अंत में भारतीय क्रिकेट टीम को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ गया। हालांकि टीम के जज्बे से पीयूष चावला काफी खुश नजर आए।
INDNDN

हार के बाद दुखी हुई भारतीय टीम (फोटो- AP)

IND vs ENG 3rd Test: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम को लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में 22 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। मैच काफी रोमांचक था और इसमें भारतीय टीम ने जमकर संघर्ष किया लेकिन अंत में इंग्लैंड की जीत हुई। मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत को जीत के लिए चौथी पारी में 193 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 170 रन बना दिए लेकिन 22 रनों से चूक गए और हार गए। इस हार के बावजूद पूर्व भारतीय स्पिनर पीयूष चावला ने लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय टीम के लड़ने के जज्बे की सराहना की। इसी के साथ उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में युवा टीम के सामूहिक योगदान को रेखांकित किया।

पीयूष चावला ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा कि "आप जीतें या हारें, चर्चा तो होती है, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो भारत ने इस सीरीज में अच्छा क्रिकेट खेला। टीम में कई युवा खिलाड़ी थे, लेकिन जिस तरह से भारतीय टीम ने क्रिकेट खेला, उसका काफी हद तक श्रेय खिलाड़ियों को जाता है।"

सारे खिलाड़ियों ने मिलकर किया प्रदर्शन

पूर्व क्रिकेटर ने किसी एक खिलाड़ी की बजाय पूरी टीम की सामूहिक ताकत की सराहना करते हुए कहा, "जब 11 खिलाड़ी मैदान पर उतरते हैं, तो आप सिर्फ एक खिलाड़ी से ही पूरी उम्मीद नहीं कर सकते हैं। प्लेइंग-11 में भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी खेलते हैं, तभी वह मैदान पर हैं। इसलिए मैं किसी एक का नाम लेकर किसी के साथ नाइंसाफी नहीं करना चाहता। जब आप मैदान पर उतरते हैं, तो हर खिलाड़ी से उम्मीद होती है।"

इंग्लैंड ने ऐसे जीता मैच

बता दें लॉर्ड्स टेस्ट में मेजबान इंग्लैंड की टीम पहली पारी में महज 387 रन पर सिमट गई। टीम के लिए जो रूट ने सर्वाधिक 104 रन बनाए, जबकि बुमराह सर्वाधिक पांच विकेट लेने वाले भारतीय रहे।इसके जवाब में भारत की दूसरी पारी भी 387 रन पर ही सिमट गई। टीम इंडिया के लिए केएल राहुल ने 100 रन बनाए, जबकि ऋषभ पंत ने 74 और रवींद्र जडेजा ने 72 रनों का योगदान टीम के खाते में दिया।इंग्लैंड की दूसरी पारी 192 के स्कोर पर सिमट गई। ऐसे में टीम इंडिया को जीत के लिए 193 रन की दरकार थी, लेकिन मुकाबले के अंतिम दिन मेहमान टीम ने पहले ही सेशन में अहम विकेट गंवा दिए। रवींद्र जडेजा ने नाबाद 61 रन बनाए, लेकिन दूसरे छोर पर कोई अन्य बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सका।मेजबान इंग्लैंड ने 22 रनों से रोमांचक जीत दर्ज करते हुए पांच टेस्ट मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 2-1 की बढ़त बना ली है।

(IANS)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited