क्रिकेट

Asia Cup 2025: जितेश शर्मा या फिर संजू सैमसन कौन होगा टीम इंडिया का विकेटकीपर? पहले ट्रेनिंग सेशन से मिला बड़ा संकेत

Team India Wicketkeeper: एशिया कप 2025 की शुरआत से पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने दुबई में प्रेक्टिस सेशन आयोजित किया जिसमें भारतीय टीम का इस टूर्नामेंट में विकेटकीपर कौन होगा इस सवाल का जवाब मिलता दिख रहा है।

FollowGoogleNewsIcon

Team India Wicketkeeper: दुबई में एशिया कप 2025 के आगाज़ से पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी अकादमी में पहला नेट्स सेशन किया। इस दौरान बल्लेबाज़ों से लेकर गेंदबाज़ों तक ने जमकर पसीना बहाया, लेकिन विकेटकीपर-बल्लेबाज़ संजू सैमसन के लिए यह सत्र निराशाजनक साबित हुआ। संकेत साफ हैं कि टीम मैनेजमेंट शुरुआती मैचों में उन्हें पहली पसंद के रूप में नहीं देख रहा।

भारतीय क्रिकेट टीम प्रेक्टिस सेशन के दौरान (फोटो- Suryakumar yadav instagram)

जितेश शर्मा को मिला लंबा विकेटकीपिंग अभ्यास

क्रिकबज़ की रिपोर्ट के अनुसार, नेट्स सेशन के दौरान संजू सैमसन की तुलना में जितेश शर्मा को विकेटकीपिंग का लंबा अभ्यास कराया गया। जितेश लगातार स्टंप्स के पीछे मेहनत करते नजर आए, जबकि सैमसन वॉर्म-अप ड्रिल्स के बाद ज्यादातर समय साइडलाइन पर खड़े रहे। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत के एशिया कप 2025 अभियान में पहले मैच के लिए जितेश शर्मा ही टीम की पहली पसंद विकेटकीपर हो सकते हैं।

गिल और अभिषेक ने मिलकर किया अभ्यास

नेट्स सेशन की शुरुआत में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने एक साथ बल्लेबाज़ी की। दोनों ने अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज़ों का सामना किया। यह जोड़ी टीम इंडिया के लिए टूर्नामेंट में ओपनिंग करती नजर आ सकती है।

End Of Feed