क्रिकेट

IND vs PAK, Asia Cup 2025: सईम अयूब ने भारत पाकिस्तान मुकाबले को लेकर कहा...लोगों के लिए है ये बड़ा मैच, हमारे लिए...

भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को एशिया कप 2025 में खेले जाने वाले मुकाबले को लेकर पाकिस्तान के युवा सलामी बल्लेबाज सईम अयूब ने कहा है कि ये लोगों के लिए बड़ा मैच होगा, हमारे लिए...

FollowGoogleNewsIcon

दुबई: पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज सईम अयूब ने एशिया कप में भारत के खिलाफ अहम मैच की ‘हाइप (अधिक चर्चा वाला मुकाबला)’ को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि यह आम लोगों के लिए बड़ा मुकाबला है लेकिन हम टीम के तौर पर इसे उस नजरिये से नहीं देखते हैं। भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप में रविवार को एक दूसरे की चुनौती का सामना करेंगी। 23 साल के अयूब का यह भारत के खिलाफ पहला मैच होगा। अयूब ने शनिवार को कहा,'लोगों के लिए यह एक बड़ा मैच होने वाला है। एक टीम के तौर पर हम इसे ऐसे नहीं देखते। हम देखते हैं कि हम अगले मैच में भी उसी प्रक्रिया का पालन करते हैं, जो हम हर दिन करते हैं।'

सईम अयूब और शाहिद अफरीदी (फोटो क्रेडिट ACC)

हम नहीं कर रहे हैं केवल भारत पाक मैच का इंतजार

अयूब भारत के मैच को कोई अतिरिक्त महत्व देने के लिए तैयार है और यहां तक कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के मैच देखने की अपनी बचपन की यादों के बारे में पूछे गए सवालों को भी टाल दिया। उन्होंने कहा,'यादें मायने नहीं रखतीं। यह टूर्नामेंट सबसे ज्यादा मायने रखता है। हम सिर्फ पाकिस्तान-भारत के मैच का इंतजार नहीं कर रहे हैं, हम टूर्नामेंट जीतना चाहते हैं।'

टी20 प्रारूप में दोनों देशों के बीच पिछला मुकाबला इस प्रारूप के विश्व कप में न्यूयॉर्क में खेला गया था। इस मैच में भारतीय टीम कम स्कोर बनाने के बावजूद जीत दर्ज करने में सफल रही। अयूब उस मैच से जुड़ी यादों के बारे में पूछे जाने पर कहा,'सर, उस मैच को डेढ़ साल हो गया है। उस समय अगर आपने मुझसे पूछा होता, तो मैं आपको बताता कि मुझे कैसा महसूस हो रहा था। क्या आपको याद है? मुझे अब याद नहीं है।'

End Of Feed