क्रिकेट

Asia Cup 2025: कहां देखें भारत-पाकिस्तान सहित एशिया कप 2025 के मैचों का सीधा प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग

एशिया कप 2025 का आगाज अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच मुकाबले के साथ मंगलवार(9 सितंबर, 2025) को हो गया। भारत अपने अभियान की शुरुआत यूएई के खिलाफ आज कर रहा है। ऐसा है टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल और प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल।आइए जानते हैं भारत पाकिस्तान सहित एशिया कप के मैचों का लुत्फ भारतीय दर्शक कब, कहां और कैसे उठा सकते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Asia Cup 2025 Where to Watch in TV and OTT in India: एशिया कप 2025 का आगाज अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच मुकाबले के साथ मंगलवार(9 सितंबर, 2025) को हो गया। टूर्नामेंट का आयोजन भारत की मेजबानी में यूएई में हो रहा है जिसमें भारत, पाकिस्तान, यूएई, ओमान, अफगानिस्तान, हांगकांग, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम सहित 8 टीमें भाग ले रही हैं। इन टीमों को 4-4 के दो ग्रुप में बांटा गया है। भारत, पाकिस्तान यूएई और ओमान को ग्रुप ए में शामिल किया गया है। वहीं श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग को ग्रुप बी में जगह दी गई है। ग्रुप दौर में सभी टीमें एक-दूसरे से एक-एक मैच खेलेंगी इसके बाद दोनों ग्रुप में टॉप पर रहने वाली दो टीमें सुपर-4 राउंड में पहुंचेंगी। 20-26 सितंबर के बीच सुपर फोर राउंड में एक दूसरे से भिड़ंत होगी जिसमें से टॉप-2 टीमें फाइनल में पहुंचेंगी। इसके बाद 28 सितंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

एशिया कप 2025 लाइव स्ट्रीमिंग (फोटो क्रेडिट ACC)

इस दिन होगी भारत पाकिस्तान के बीच भिड़ंत (India vs Pakistan Match Date)

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान की सेनाएं पहलगाम आतंकी हमले के बाद आमने सामने आ गईं थीं। भारत ने पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया था। इसके बाद दोनों देशों के बीच राजनीतिक और खेल संबंध प्रभावित हुए। पाकिस्तान की हॉकी टीम बिहार के राजगीर में आयोजित हॉकी एशिया कप 2025 में भाग लेने भारत नहीं आई। ऐसे हालात में भारत पाकिस्तान की टीमों के बीच दुबई में भिड़ंत होने जा रही है जिसका इंतजार बेसब्री से भारत और पाकिस्तान दोनों के क्रिकेट प्रशंसक कर रहे हैं। दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट में तीन बार आमना सामना हो सकता है। 21 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत हो सकती है। ये मुकाबला ए वन बनाम ए टू होना है। इसके बाद दोनों के बीच 28 सितंबर को फाइनल में भिड़ंत हो सकती है। प्रशंसक इस टूर्नामेंट का भरपूर लुत्फ उठाना चाहते हैं। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि आप भारत में टीवी चैनल और ओटीटी में भारत पाकिस्तान सहित एशिया कप के मैचों का लुत्फ कहां और कैसे उठा सकते हैं?

कहां और कैसे देखें एशिया कप 2025 के मैचों का सीधा प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग (India vs Pakistan Match Live Telecast and Live Streaming)

एशिया कप 2025 के मैचों का सीधा प्रसारण भारत में टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स कर रहा है। ओटीटी में एशिया कप के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप्प पर देख सकते हैं। आप अपने एयरलेट एक्सट्रीम एप्प पर भी इन चैनलों का लुत्फ उठा सकते हैं और मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

End Of Feed