AUS vs SA 2nd T20 Pitch Report In Hindi Today Match: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज (मंगलवार) तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की द्विपक्षीय सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन डारविन में होगा। गौरतलब है कि इससे पहले खेले गए सीरीज के पहले टी20 मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने शानदार जीत दर्ज करके सीरीज में बढ़त हासिल कर ली थी। यहां हम जानेंगे ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट और कुछ खास आंकड़े।
ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका के बीच आज दूसरा टी20 मैच
दूसरे टी20 का आयोजन डारविन में होगा
AUS vs SA 2nd T20 Pitch Report In Hindi Today Match: आज दुनिया की दो शानदार क्रिकेट टीमों, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका (Australia vs South Africa) के बीच तीन टी20 मुकाबलों की सीरीज का दूसरा व अहम मैच खेला जाएगा। ये मैच ऑस्ट्रेलिया के डारविन (Darwin) में होना है। इस टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने मेहमान दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम को 17 रनों से शिकस्त देते हुए सीरीज में 1-0 की शुरुआती बढ़त बना ली थी। अब अगर आज दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया जीता तो सीरीज में उसके पास अजेय बढ़त हो जाएगी, इसलिए अगर सीरीज में बने रहना है तो दक्षिण अफ्रीका को ये मैच किसी भी हाल में जीतना होगा। मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम की अगुवाई मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) कर रहे हैं। जबकि दक्षिण अफ्रीकी टी20 टीम की अगुवाई एडेन मार्करम (Aiden Markram) करते नजर आएंगे। दूसरा टी20 भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2:45 बजे से शुरू होगा, जबकि मैच का टॉस 2:15 बजे किया जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट (X/Instagram/AidenMarkram)
दक्षिण अफ्रीका और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच आज खेले जाने वाले दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले आपको बता देते हैं कि टी20 इतिहास में इन दोनों टीमों की टक्कर के मौजूदा आंकड़े क्या कहते हैं। अब तक इन दोनों टीमों के बीच 26 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले जा चुके हैं जिनमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा काफी भारी रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने 18 मैचों में दक्षिण अफ्रीका को हराया है। जबकि दक्षिण अफ्रीकी टीम सिर्फ 8 बार ऑस्ट्रेलिया को मात दे सकी है। मौजूदा सीरीज ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर होने जा रही है तो इससे जुड़े आंकड़े भी जान लेते हैं। दोनों टीमों के बीच अब तक ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर 8 मैच हो चुके हैं जिनमें 6 बार मेजबान ऑस्ट्रेलिया जीता है, जबकि साउथ अफ्रीका सिर्फ 2 मैच जीतने में कामयाब हुई।
ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट (AUS vs SA 2nd T20Pitch Report)
तीन टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें डारविन के मर्रारा क्रिकेट ग्राउंड (Marrara Cricket Ground) पर आमने-सामने होंगी। दिलचस्प बात ये है कि इस मैदान पर आज तक सिर्फ एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया है और वो भी इस सीरीज का पहला मुकाबला था। अगर उस मुकाबले के आधार पर देखें तो यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी फायदेमंद है और दोनों ही पारियों में बल्लेबाजों के पास रन बनाने का मौका रहेगा। पहले मैच में देखा गया था कि पूरे मैच में पिच लगभग एक जैसी ही रही थी और विकेट पर ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला था। बल्लेबाजों के साथ-साथ इस उछाल भरी पिच पर तेज गेंदबाजों को भी विकेट मिलेंगे और बीच के ओवरों में स्पिनर्स भी उलटफेर कर सकते हैं। पहले टी20 मैच में यहां 19 साल के दक्षिण अफ्रीकी पेसर क्वेन मफाका (Kwena Maphaka) ने 20 रन देकर 4 विकेट झटके थे और इसी के साथ वो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में सबसे कम उम्र में पारी में 4 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए थे। वहीं, दूसरी ओर उस मैच में टिम डेविड (Tim David) की 52 गेंदों में 83 रनों की धुआंधार पारी, जिसमें 8 छक्के शामिल थे, उसने साबित कर दिया था कि यहां बल्लेबाज काफी कहर बरपा सकते हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम 178 रन पर ऑल-आउट हुई थी। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम के बल्लेबाज भी काफी करीब पहुंच गए थे लेकिन 20 ओवर में 9 विकेट पर 161 रन ही बना सके और ऑस्ट्रेलिया ने 17 रन से मैच जीत लिया। इस मैच में 19 विकेट गिरे थे।