क्रिकेट

Team India Squad for Asia Cup: एशिया कप के लिए सामने आया टीम इंडिया का स्क्वॉड, उप-कप्तान बनने की रेस में दो दिग्गज

Indian cricket Team Squad for Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारतीय टीम का स्क्वॉड कैसा होगा इसे लेकर बड़ा अपडेट सामने आ गया है। इस मेगा टूर्नामेंट का आयोजन 9 सितंबर 2025 से दुबई में किया जाने वाला है। आइए जानते हैं कि इस स्क्वॉड में किन खिलाड़ियों को मौका मिला है।
Asia cup tesm india axar patel instagram

एशिया कप में टीम इंडिया का स्क्वॉड (फोटो- Axarpatelinstagram)

Indian cricket Team Squad for Asia Cup 2025: 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में किन खिलाड़ियों को जगह मिलेगी इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। टीम का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है ऐसे में हर प्लेयर और पोजिशन को लेकर सोशल मीडिया पर फैन वॉर जारी है। इसी बीच रिपोर्ट में टीम इंडिया का मजबूत स्क्वॉड सामने आ गया है। इसके मुताबिक टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को इस टूर्नामेंट में नेतृत्व की भूमिका मिलने की पूरी संभावना है। अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली बीसीसीआई की वरिष्ठ चयन समिति 19 या 20 अगस्त को टीम का ऐलान कर सकती है। इससे पहले सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) की स्पोर्ट्स साइंस टीम सभी खिलाड़ियों की मेडिकल रिपोर्ट सौंपेगी। इसमें कप्तान सूर्यकुमार यादव की फिटनेस का अहम अपडेट भी शामिल होगा, जो हाल ही में बेंगलुरु स्थित एनसीए में नेट्स पर बल्लेबाज़ी शुरू कर चुके हैं।

उप-कप्तानी को लेकर टक्कर

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया का उप-कप्तान बनने को लेकर गिल और अक्षर पटेल में टक्कर है। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 754 रन बनाने वाले शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन भारत की पिछली घरेलू टी20 सीरीज में उप-कप्तान की जिम्मेदारी अक्षर पटेल के पास थी। दिलचस्प बात यह है कि जब पिछले साल श्रीलंका दौरे पर सूर्यकुमार यादव को टी20 कप्तान बनाया गया था, तब गिल उप-कप्तान थे। ऐसे में चयनकर्ताओं के सामने "फॉर्म बनाम निरंतरता" की चुनौती है।

टॉप ऑर्डर में नहीं होगा बदलाव

सूत्रों के मुताबिक, चयन समिति सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में बनी मजबूत कोर टीम को छेड़ना नहीं चाहती। फिलहाल टॉप-5 बल्लेबाज़ — अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या — अपनी जगह पर स्थिर दिख रहे हैं।बीसीसीआई के एक अंदरूनी सूत्र के अनुसार, “अभिषेक वर्तमान में आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज़ हैं। संजू ने बल्ले और विकेटकीपिंग दोनों में शानदार प्रदर्शन किया है। शुभमन ने आईपीएल में अच्छा खेला और टेस्ट में अद्भुत फॉर्म में हैं, लेकिन सभी को टॉप ऑर्डर में फिट करना मुश्किल है।”इस स्थिति में यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन जैसे खिलाड़ियों को इंतज़ार करना पड़ सकता है। वहीं, केएल राहुल, जो वनडे में पहली पसंद हैं, टी20 मिडल-ऑर्डर प्लान में फिट नहीं बैठते, इसलिए उनकी वापसी की संभावना कम है।

विकेटकीपर और फिनिशर की रेस

संजू सैमसन का टीम में मुख्य विकेटकीपर के रूप में चयन लगभग तय है। दूसरे विकेटकीपर के लिए जितेश शर्मा और ध्रुव जुरेल में मुकाबला है। ध्रुव जुरेल पिछली टी20 सीरीज का हिस्सा थे, लेकिन जितेश शर्मा ने आरसीबी के लिए आईपीएल में शानदार फिनिशिंग कर अपनी दावेदारी मजबूत की है।

बुमराह की वापसी और पेस अटैक की चुनौती

जसप्रीत बुमराह एशिया कप में पेस अटैक की अगुवाई करेंगे। अर्शदीप सिंह दूसरे तेज़ गेंदबाज़ के रूप में दिख सकते हैं, जबकि तीसरे पेसर के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा के बीच कड़ी टक्कर है।प्रसिद्ध ने पिछले आईपीएल में 25 विकेट लिए थे, जबकि हर्षित की तेज़ गेंदबाज़ी और बाउंस ने चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है।

एशिया कप के लिए भारत का संभावित स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा/प्रसिद्ध कृष्णा, जितेश शर्मा/ध्रुव जुरेल

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited