IND vs AUS: राजकोट वनडे में बदल जाएगी टीम इंडिया, इन दो खिलाड़ियों को मिलेगा आराम, अक्षर भी हुए बाहर

रोहित के नेतृत्व में टीम इंडिया (साभार-BCCI)
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज
- तीसरे वनडे में बदली नजर आएगी टीम इंडिया
- शुभमन गिल और शार्दुल ठाकुर को मिल सकता है आऱाम
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा। इस मुकाबले में कई दिग्गज खिलाडियों की वापसी होगी, जिसका मतलब है कि पहले और दूसरे वनडे में खेल रहे खिलाड़ियों को बाहर जाना पड़ेगा। रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या जैसे सीनियर खिलाड़ियों की वापसी होगी। टीम इंडिया 3 मैच की सीरीज में पहले ही 2-0 से आगे है।
टीम इंडिया ने केएल राहुल की कप्तानी में मोहाली वनडे 5 विकेट से जीता था, जबकि इंदौर वनडे में टीम इंडिया ने डकवर्थ लुईस नियम से 99 रन से जीत दर्ज की थी। तीसरे वनडे में टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में उतरेगी।
तीसरे वनडे से बाहर हुए अक्षर
टीम इंडिया के लिए बुरी खबर ये है कि अक्षर पटेल तीसरे वनडे मुकाबले से बाहर हो गए हैं। आपको बता दें कि अक्षर पटेल वर्ल्ड कप 2023 स्क्वॉड का हिस्सा हैं, और आईसीसी द्वारा इसकी आखिरी टाइमलाइन 28 सितंबर है। ऐसे में रविचंद्रन अश्विन के वर्ल्ड कप स्क्वॉड में आने की संभावना बढ़ गई है। हालांकि, कहा यह जा रहा है कि अक्षर पटेल वॉर्म-अप गेम में सेलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे।
शुभमन गिल और शार्दुल ठाकुर को आराम
क्रिकबज की मानें तो शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल को इस मुकाबले में आराम दिया जा सकता है। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर को भी तीसरे वनडे से रेस्ट दिया जा सकता है। यही कारण है कि ये दो खिलाड़ी राजकोट नहीं जाएंगे।
तीसरे वनडे में इन खिलाड़ियों की एंट्री
तीसरे वनडे मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों की वापसी तय है। वर्ल्ड कप से पहले तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है।
तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया स्क्वॉड (Team India Squad 3rd ODI)
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद शमी, मो. सिराज, शुभमन गिल (तीसरे वनडे में आराम), शार्दुल ठाकुर (तीसरे वनडे में आराम),
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें

आनंदकुमार वेलकुमार ने स्पीड स्केटिंग विश्व चैंपियनशिप में भारत का पहला स्वर्ण पदक जीता, PM मोदी ने दी बधाई

EXPLAINER: भारत अगले राउंड में पहुंचा, जानिए क्या होगा अगर पाकिस्तान ने यूएई से होने वाले मैच का बहिष्कार किया

SL vs HK Highlights: श्रीलंका ने हांगकांग को हराकर एशिया कप में दर्ज की लगातार दूसरी जीत

ICC नहीं मानेगी पीसीबी की डिमांड, मैच रेफरी को हटाने की थी मांग

India vs Pakistan Highlights Asia cup 2025 Hindi: एशिया कप में सफल रहा 'ऑपरेशन सूर्या', पाकिस्तान को हराकर भारत ने बनाई सुपर-4 में जगह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited