• Welcome!

Logo

Login to get the latest articles, videos,
gallery and a lot more…

or continue with
  • email iconGoogle
  • email iconEmail
To get RegisteredSignup now
क्रिकेट

बाबर और रिजवान की बढ़ी मुश्किलें, एशिया कप से बाहर होने के बाद अब हुआ डिमोशन

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले एशिया कप टीम में दोनों को जगह नहीं मिली और अब कांट्रैक्ट में भी दोनों को नुकसान हुआ है।

Follow
GoogleNewsIcon

पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले दोनों बल्लेबाजों को एशिया कप टीम में जगह नहीं मिली और फिर उन्हें सेंट्रल कांट्रैक्ट में भी नुकसान हुआ है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मंगलवार को केंद्रीय अनुबंध पाने वाले खिलाड़ियों की जो सूची जारी की है, उसमें पूर्व कप्तान बाबर आजम और वर्तमान वनडे कप्तान मोहम्मद रिजवान को एक पायदान नीचे श्रेणी 'बी' में रखा गया है। पीसीबी को असल में कोई भी क्रिकेटर एलीट श्रेणी में शामिल होने लायक नहीं लगा और उसने 30 खिलाड़ियों को श्रेणी 'बी', 'सी' और 'डी' में रखा है। केंद्रीय अनुबंध एक जुलाई से प्रभावी माना जाएगा।

babar Azam and Mohammed Rizwan

मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम (साभार-ICC)

पाकिस्तान के केंद्रीय अनुबंध पाने वाले खिलाड़ी इस प्रकार हैं:

श्रेणी बी (10 खिलाड़ी): अबरार अहमद, बाबर आजम, फखर जमां, हारिस रऊफ, हसन अली, मोहम्मद रिजवान, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शादाब खान और शाहीन शाह अफरीदी।

श्रेणी सी (10 खिलाड़ी): अब्दुल्ला शफीक, फहीम अशरफ, हसन नवाज, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नोमान अली, साहिबजादा फरहान, साजिद खान और सऊद शकील।

श्रेणी डी (10 खिलाड़ी): अहमद दानियाल, हुसैन तलत, खुर्रम शहजाद, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा, शान मसूद और सुफयान मोकिम।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article
समीर कुमार ठाकुर author

समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के अहम सदस्य हैं, जो बांका-बि...और देखें

Follow Us:
Subscribe to our daily Newsletter!
End Of Feed