क्रिकेट

Asia Cup 2025, BAN vs SL T20 Pitch Report: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

BAN vs SL Pitch Report Today Match: आज (13 सितंबर 2025) चल रहे एशिया कप 2025 का पांचवां मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने होंगी। बांग्लादेश और श्रीलंका का मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में आयोजित होने जा रहा है।बांग्लादेश और श्रीलंका का मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में आयोजित होने जा रहा है।दोनों टीमों के अभियान का यह अहम मुकाबला सुपर-4 में पहुंचने के लिहाज से महत्वपूर्ण होगा। टी20 फॉर्मेट में खेले जा रहे एशिया कप 2025 में दोनों टीमों में जबरदस्त टक्कर की उम्मीद है और आज के मुकाबले में भी कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। यहां हम जानेंगे बांग्लादेश-श्रीलंका आज के टी20 मैच की पिच रिपोर्ट और ट्रैक रिकॉर्ड।

FollowGoogleNewsIcon

Asia Cup 2025, BAN vs SL T20 Pitch Report In Hindi Today Match: आखिरकार आज बांग्लादेश और श्रीलंका के क्रिकेट फैंस का इंतजार खत्म होने जा रहा है। एशिया कप 2025 में श्रीलंका अपने अभियान का आगाज करने उतरेगी वहीं बांग्लादेश की कोशिश लगातार दूसरी जीत दर्ज करके सुपर फोर राउंड में अपनी जगह पक्की करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। यह मुकाबला ग्रुप बी का है। उल्लेखनीय है कि संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) इस एशियाई टी20 टूर्नामेंट का मेजबान देश है। बांग्लादेश और श्रीलंका का मैच अबू धाबी (Abu Dhabi) के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बांग्लादेश की कमान लिट्टन दास (Litton Das) के हाथों में होगी, वहीं श्रीलंका की कमान चरिथ असलंका (Charith Asalanka) संभालेंगे। यह मैच भारतीय समय अनुसार रात 8:00 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस 7:30 बजे किया जाएगा।

बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, एशिया कप 2025 पिच रिपोर्ट (फोटो क्रेडिट ACC)

आज होने वाले एशिया कप 2025 के पांचवें मैच में जब बांग्लादेश और श्रीलंका अपने अभियान को आगे बढ़ाएंगी, तो एक नजर डाल लेते हैं दोनों टीमों के ट्रैक रिकॉर्ड और आंकड़ों पर। इन दोनों टीमों के बीच अब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20 मैच हो चुके हैं, जिसमें श्रीलंका ने 12 और बांग्लादेश ने 8 मैच जीते हैं। शेख जायद स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों को मदद मिलती है। अब तक यहां 6 एशिया कप पुरुष टी20ई मैच हुए हैं, जिनमें 3-3 मैच पहले और दूसरी पारी खेलने वाली टीम ने जीते हैं।

बांग्लादेश बनाम श्रीलंका आज के मैच की पिच रिपोर्ट (BAN vs SL T20 Pitch Report)

शेख जायद स्टेडियम (अबू धाबी) की पिच संतुलित मानी जाती है, जहां तेज गेंदबाजों को शुरुआत में मदद मिलती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, स्पिनर भी प्रभाव छोड़ सकते हैं। बल्लेबाजों को रन बनाने के मौके भी मिल सकते हैं, लेकिन चालाकी से गेंदबाजी करके रन रोके जा सकते हैं।अबू धाबी में T20I मैच में पहली पारी का औसत स्कोर लगभग 144-145 रन है। यहां पहली पारी में बनाए 140 से 150 रन के स्कोर को प्रतिस्पर्धी स्कोर माना जाता है।अबू धाबी में टी20 अंतरराष्ट्रीय (T20I) में एक पारी में सबसे ज्यादा टीम स्कोर 225/7 रन है, जो कि 2013 में आयरलैंड ने अफगानिस्तान के खिलाफ बनाया था। यहां सबसे कम टीम स्कोर 55 रन है, जो कि वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में बनाया था।

End Of Feed