Duleep Trophy Final: रजत पाटीदार के कप्तानी और यश राठौड़ ने जड़ा शतक, सेंट्रल जोन ने पहली पारी में हासिल की बढ़त

रजत पाटीदार (फोटो क्रेडिट BCCI Domestic)
बेंगलुरु: कप्तान रजत पाटीदार (101 रन) और यश राठौड़ (नाबाद 137 रन) ने दक्षिण क्षेत्र के स्पिन गेंदबाजी के कम विकल्पों का फायदा उठाकर शतक जड़ते हुए शुक्रवार को यहां दलीप ट्रॉफी फाइनल के दूसरे दिन मध्य क्षेत्र को पांच विकेट पर 384 रन बनाने में मदद की। दक्षिण क्षेत्र बृहस्पतिवार को पहली पारी में 149 रन पर सिमट गया था जिससे मध्य क्षेत्र की बढ़त 235 रन की हो गई है। पाटीदार (115 गेंद) ने अपना 15वां और राठौड़ (188 गेंद) ने सातवां प्रथम श्रेणी शतक जड़ा। स्टंप तक संसार जैन 47 रन बनाकर राठौड़ का साथ दे रहे थे।
पाटीदार और राठौड़ के बीच हुई 167 रन की साझेदारी
पाटीदार और राठौड़ ने चौथे विकेट के लिए 167 रन की साझेदारी निभाई जिससे मैच निश्चित रूप से दक्षिण क्षेत्र के हाथों से निकल गया है। हालांकि इससे पहले मध्य क्षेत्र ने 93 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे जिससे टीम मुश्किल में दिख रही थी। मध्य क्षेत्र ने सुबह बिना विकेट गंवाए 50 रन से आगे खेलना शुरू किया और पहले सत्र में टीम ने 102 रन जोड़े। लेकिन टीम ने सलामी बल्लेबाज दानिश मालेवार (53), अक्षय वाडकर (22) और शुभम शर्मा (06) के विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिए। तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह (74 रन देकर तीन विकेट) उस सत्र के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे जिन्होंने बादलों भरे आसमान में गेंद को बार बार उछालकर बल्लेबाजों को परेशान किया। सुबह के सत्र में उन्हें मालेवार और शुभम के विकेट मिले जबकि उनके साथी तेज गेंदबाज वासुकी कौशिक ने वाडकर को आउट किया। पर फिर दूसरे और तीसरे सत्र में पिच और परिस्थितियां अनुकूल हो गईं जिसका पाटीदार और राठौड़ ने पूरा फायदा उठाया।
पाटीदार ने 73 गेंद में पूरा किया अर्धशतक
पाटीदार ने लेग स्पिनर रिकी भुई की गेंद पर बाउंड्री लगाकर मध्य क्षेत्र को दक्षिण क्षेत्र के पहली पारी के स्कोर के पार पहुंचाया। पहली पारी की बढ़त का मुख्य लक्ष्य हासिल होने के बाद पाटीदार और राठौड़ ने लंच के बाद के सत्र में 124 रन जोड़कर अपनी गति बदली। पाटीदार ने 73 गेंद में 50 रन बनाए लेकिन उनका अगला अर्धशतक 39 गेंद में पूरा हुआ। दक्षिण के लिए कामचलाऊ लेग स्पिनर रिकी भुई ने कुछ ओवर डाले। गौरतलब है कि मध्य क्षेत्र के स्पिनर सारांश जैन और कुमार कार्तिकेय ने पहली पारी में मिलकर नौ विकेट लिए थे।
राठौड़ ने 132 गेंद में जड़ा शतक
राठौड़ सतर्क होकर खेल रहे थे, उन्होंने लय में चल रहे पाटीदार को ज्यादा स्ट्राइक करने दिया। लेकिन पाटीदार लूज शॉट खेलकर आउट हो गए। उन्होंने गुरजपनीत की गेंद पर पुल शॉट लगाया लेकिन गेंद लेग साइड में विकेटकीपर और दक्षिण क्षेत्र के कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के हाथों में चली गई। पिछले सत्र में रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले राठौड़ ने 84 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर अंकित की गेंद पर एक रन लेकर 132 गेंद में शतक पूरा किया। इसके बाद राठौड़ और जैन ने छठे विकेट के लिए 118 रन की नाबाद साझेदारी करके मध्य क्षेत्र की बढ़त 200 रन के पार पहुंचाकर उन्हें दलीप ट्रॉफी खिताब के करीब पहुंचा दिया।
(भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ नवभारत की स्पोर्ट्स टीम में बतौर डिप्टी हेड कार्यरत हैं। उनका ताल्लुक मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से है और पिछले 15 साल से पत्र...और देखें

सबसे बड़ा फैसलाः महिला ODI क्रिकेट वर्ल्ड कप में इतिहास बदलेगा, जानिए क्या नया होने वाला है

Hong Kong Open: सात्विक-चिराग की जोड़ी हांगकांग ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंची

IND A vs AUS A: भारत दौरे पर ऐसी होगी ऑस्ट्रेलिया-ए टीम, आरोन हार्डी हुए बाहर

Asia Cup 2025, PAK vs OMA Preview: भारत के खिलाफ मैच से पहले ओमान को चुनौती देने उतरेगा पाकिस्तान, जानिए इस मैच से जुड़ी खास बातें

क्रिस्टियानो रोनाल्डो का खेल देखकर प्रेरणा लेते हैं एशिया कप के स्टार हॉकी खिलाड़ी अभिषेक नैन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited