क्रिकेट

खिलाड़ियों के परिवार के सदस्यों के विदेश यात्रा नियम में ढील देने के लिए तैयार बीसीसीआई

बीसीसीआई ने विराट कोहली के परिवार के सदस्यों के विदेश दौरे पर साथ रहने की अहमियत वाले बयान देने के बाद इस संबंध में बने नियमों पर ढील देने के संकेत दिए हैं।
Virat Kohli Anushka Sharma

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (साभार Virat Kohli)

मुंबई: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की 1-4 के अंतर से टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार के बाद बीसीसीआई ने कड़ा रुख अपनाते हुए विदेश दौरे के लिए कुछ नियम जारी किए थे। जिसमें परिवार के सदस्यों के साथ जाने और रहने पर पाबंदी लगाई गई थी। विदेशी दौरे पर खिलाड़ी अपने परिवार के साथ कुछ समय ही साथ रह सकते थे। इस नियम को बदले जाने की मांग कप्तान रोहित शर्मा ने भी की थी और अजीत आगरकर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बारे में बोर्ड से बात करने की बात कही थी।

बीसीसीआई ने दिए नरमी बरतने के संकेत

ऐसे में विराट कोहली के आईपीएल से ठीक पहले दिए बयान ने खलबली मचा दी और बोर्ड इस संबंध में नरमी बरतने को तैयार होता दिख रहा है। टाइम्स नाउ संवाददाता करिश्मा सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई परिवार के सदस्यों के विदेशी दौरे पर यात्रा संबंधी नियमों में बदलाव करने को तैयार है। बीसीसीआई के सूत्र के मुताबिक, बोर्ड खिलाड़ियों के परिवार के सदस्यों के यात्रा के नियम में बदलाव करने को तैयार है। अगर खिलाड़ी लंबे समय तक परिवार के साथ रहना चाहता है तो वे बीसीसीआई से अनुमति के लिए आवेदन कर सकते हैं और बोर्ड जो उचित समझेगा वैसा करेगा।

कमरे में नहीं बैठे रहना चाहते हैं अकेले उदास

विराट कोहली ने आईपीएल 2025 के आगाज से पहले एक कार्यक्रम के दौरान इस संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि वह कमरे में अकेले बैठकर उदास नहीं रहना चाहते। विराट ने कहा था कि परिवार की मौजूदगी मैदान पर चुनौतीपूर्ण और तनावपूर्ण दिनों को संभालने में मदद करती है। लोगों को परिवार की भूमिका समझापाना मुश्किल है। प्रियजनों के साथ समय बिताने से उन्हें खेल के दबाव से अलग होने और कठिन मैचों के बाद खुद को अलग-थलग करने के बजाय मानसिक रूप से फिर से तैयार होने का मौका मिलता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ नवभारत की स्पोर्ट्स टीम में बतौर डिप्टी हेड कार्यरत हैं। उनका ताल्लुक मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से है और पिछले 15 साल से पत्र...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited