क्रिकेट

Happy Teachers Day 2025: सचिन से लेकर गंभीर तक, शिक्षक दिवस पर क्रिकटरों का अपने गुरुओं को नमन

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से लेकर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने शिक्षक दिवस के मौके पर अपने कोच के समर्पण को याद किया है। सचिन ने कोच आचरेकर से लेकर अपने भाई अजीत को याद किया।

FollowGoogleNewsIcon

शिक्षक दिवस के मौक पर गौतम गंभीर से लेकर सचिन तेंदुलकर, सबने अपने गुरुओं को अनोखे अंदाज में याद किया है। टीम इंडिया के हेड कोच ने जहां अपने कोच की फोटो शेयर कर उन्हें शिक्षक दिवस की बधाई दी तो सचिन ने अपने करियर के दिनों को याद किया। गंभीर ने अपने बधाई संदेश में लिखा है कि मैं अब समझ सकता हूं कि आप कोचिंग के दौरान किन स्थितियों से गुजर रहे होंगे। गंभीर के अलावा सचिन ने भी इस खास दिन पर अपने उन गुरुओं को याद किया है, जिसके दम पर उन्होंने मुकाम हासिल किया।

सचिन तेंदुलकर और गौतम गंभीर (साभार-Gambhir And Sachin)

सचिन ने 3 लोगों की तस्वीर शेयर की है। उसमें उनके भाई अजीत तेंदुलकर से लेकर कोच रमाकांत आचरेकर भी शामिल हैं। सचिन ने अपने पोस्ट में लिखा '"मेरे क्रिकेट करियर की शुरुआत एक सिक्के, एक किट बैग और तीन गाइडिंग हैंड्स के साथ हुई थी। मैं, मेरे पिता, आचरेकर सर और अजीत का हमेशा आभारी रहूंगा।'

सचिन के पिता का निधन तभी हो गया था, जब वह केवल 26 साल के थे। वह अक्सर अपने पिता के साथ बिताए पलों को याद करते हुए पोस्ट शेयर करते रहते हैं। उनके कोच आचरेकर का 2 जनवरी, 2019 को 87 साल की उम्र में निधन हो गया। सचिन ने आचरेकर के मार्गदर्शन में अपनी तकनीक को निखारा और दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेटर बने।

End Of Feed