क्रिकेट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में जीत के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए आई बुरी खबर, गेंदबाज के संदिग्ध एक्शन की हुई शिकायत

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केयर्न्स में खेले गए सीरीज के पहले वनडे में जीत के बाद दक्षिण अफ्रीकी खेमे से बुरी खबर आई है। मैच में डेब्यू करने वाले ऑलराउंडर प्रेनेलन सुब्रायन के गेंदबाजी एक्शन की अंपायर्स ने शिकायत दर्ज कराई है।

FollowGoogleNewsIcon

दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर प्रेनेलन सुब्रायन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार को केर्न्स में खेले गए पहले वनडे के बाद संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए रिपोर्ट किया गया है। इस मुकाबले में 31 वर्षीय ऑफ स्पिनर सुब्रायन ने वनडे डेब्यू किया था। मैच में उन्होंने अपने दस ओवरों में 46 रन देकर एक विकेट लिया था और सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड का विकेट अपने नाम किया। दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच 98 रन से जीतकर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बनाई। सुब्रायन ने दो महीने पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो में टेस्ट डेब्यू किया था।

प्रेनेनल सुब्रायन और केशव महाराज (फोटो क्रेडिट @ProteasMenCSA X)

होगी सुब्रायन के एक्शन की जांच

बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बताया कि केयर्न्स में मैच अधिकारियों की रिपोर्ट में सुब्रायन के गेंदबाजी एक्शन की वैधता पर चिंता जताई गई है। आईसीसी ने कहा,'सुब्रायन के गेंदबाजी एक्शन की वैधता का पता लगाने के लिए आईसीसी की ओर से मान्यता प्राप्त परीक्षण केंद्र में उनके गेंदबाजी एक्शन का स्वतंत्र मूल्यांकन किया जाएगा।'

पहली बार नहीं हुई है एक्शन की शिकायत

एक्शन की रिपोर्ट होने के बाद अब सुब्रायन को 14 दिनों के भीतर आईसीसी मान्यता प्राप्त परीक्षण केंद्र में अपने एक्शन की स्वतंत्र जांच करानी होगी। जांच के नतीजे आने तक वे गेंदबाजी कर सकते हैं। नियमों के मुताबिक गेंदबाज़ों को गेंद डालते समय 15 डिग्री तक कोहनी मोड़ने की अनुमति होती है। यह पहला मौका नहीं है जब सुब्रायन के गेंदबाज़ी एक्शन पर सवाल उठे हों। दिसंबर 2012 में क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने उन्हें दो स्वतंत्र परीक्षणों में उनका एक्शन अवैध पाए जाने के बाद उन्हें रिहैब के लिए भेजा था। जनवरी 2013 में पुनः परीक्षण के बाद उन्हें गेंदबाजी की अनुमति दी गई।

End Of Feed