T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप में श्रेयस अय्यर को मिलनी चाहिए जगह, पूर्व क्रिकेटर ने उठाई मांग

श्रेयस अय्यर (फोटो- BCCI)
Robin Uthappa on Shreyas Iyer: भारत के पूर्व बल्लेबाज़ रॉबिन उथप्पा ने एशिया कप 2025 के लिए घोषित भारतीय टीम पर सवाल उठाए हैं। उनका मानना है कि श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर करना हैरान करने वाला फैसला है। उथप्पा का कहना है कि अय्यर ने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है और उन्हें 2026 टी20 विश्व कप की तैयारी को देखते हुए टीम में जगह मिलनी चाहिए थी।
एशिया कप टीम में वापसी कर रहे शुभमन गिल
एशिया कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय भारतीय टीम में शुभमन गिल की टी20 फॉर्मेट में वापसी हुई है। उन्हें उपकप्तान की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। वहीं, अय्यर का नाम टीम से गायब रहा। अय्यर ने पिछले कुछ वर्षों में अपने प्रदर्शन और कप्तानी से मजबूत दावा पेश किया था, लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें नज़रअंदाज़ कर दिया।
आईपीएल में अय्यर की सफलता
श्रेयस अय्यर ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लगातार दो शानदार सीज़न खेले हैं। 2024 में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को तीसरा खिताब दिलाया और 2025 में पंजाब किंग्स को एक दशक बाद फाइनल तक पहुंचाया। इस दौरान उन्होंने बल्ले से भी जबरदस्त प्रदर्शन किया और कप्तान के तौर पर अपनी नेतृत्व क्षमता साबित की। ऐसे में उनका एशिया कप से बाहर होना कई लोगों के लिए चौंकाने वाला रहा।
उथप्पा ने जताई नाराज़गी
रोबिन उथप्पा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “अगले टी20 विश्व कप से पहले भारत को लगभग 18 टी20 मैच खेलने हैं। ऐसे में श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी का बाहर होना अजीब है। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। उम्मीद है कि चयनकर्ताओं ने अय्यर से उनकी गैरमौजूदगी को लेकर बातचीत की होगी।”
चयनकर्ताओं का तर्क
मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अय्यर की गैरमौजूदगी पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि “श्रेयस का इसमें कोई दोष नहीं है और न ही हमारा। हमें केवल 15 खिलाड़ियों को चुनना होता है। इस समय संतुलन बनाए रखने के लिए उन्हें बाहर रखना पड़ा। उनका मौका जरूर आएगा।”
अगरकर ने यह भी कहा कि अभिषेक शर्मा की ऑलराउंड क्षमताओं की वजह से उन्हें मौका दिया गया है, जबकि यशस्वी जायसवाल को भी टीम से बाहर रहना पड़ा। हालांकि, उन्होंने अय्यर को लेकर कोई विशेष कारण नहीं बताया।
अय्यर का इंतजार जारी
श्रेयस अय्यर ने आखिरी बार दिसंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल खेला था, जिसमें उन्होंने अर्धशतक लगाया था। इसके बावजूद उन्हें लंबे समय से टी20 टीम में मौका नहीं मिला है। अब देखना होगा कि क्या आने वाली सीरीज में उन्हें टीम इंडिया की टी20 योजनाओं में जगह मिलती है या उनका इंतजार और लंबा होता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

CWG 2030 Bid: कैबिनेट ने भारत की 2030 राष्ट्रमंडल खेल की दावेदारी को मंजूरी दी, इस शहर को बताया आदर्श मेजबान

ICC ODI Rankings: आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग जारी, रोहित-विराट टॉप 4 में मौजूद

Asia Cup 2025: 'वो वापसी कर रहा है...'एशिया कप से पहले पाकिस्तानी कोच ने टीमों को दी शाहीन से बच कर रहने की सलाह

Duleep Trophy 2025: कल से शुरू होगा दलीप ट्रॉफी का रोमांच, युवा खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

FIDE विश्व कप की मेजबानी करना भारत के लिए खुशी की बात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited