क्रिकेट

ICC ODI Rankings: आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग जारी, रोहित-विराट टॉप 4 में मौजूद

ICC Rankings: भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल और रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर बरकरार हैं जबकि विराट कोहली चौथे नंबर पर मौजूद हैं।वहीं हाल में मैके में श्रृंखला के आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका पर रिकॉर्ड जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को भी फायदा मिला है। हालांकि श्रृंखला दक्षिण अफ्रीका ने जीती।
Rohit Virat ODI AP

रोहित शर्मा विराट कोहली (फोटो- AP)

ICC Rankings: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की ताज़ा वनडे रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल और रोहित शर्मा शीर्ष स्थानों पर बने हुए हैं। गिल 784 रेटिंग अंकों के साथ पहले स्थान पर कायम हैं जबकि कप्तान रोहित शर्मा 756 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद हैं। पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आज़म 739 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। भारतीय दिग्गज विराट कोहली भी 736 अंकों के साथ चौथे स्थान पर बने हुए हैं।

गिल-रोहित की स्थिरता और कोहली का अनुभव

वनडे प्रारूप में भारत की बल्लेबाजी की रीढ़ बने शुभमन गिल और रोहित शर्मा लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। गिल ने अपने लगातार अच्छे प्रदर्शन से वनडे क्रिकेट में खुद को विश्वस्तरीय बल्लेबाज के रूप में स्थापित कर लिया है। वहीं, रोहित शर्मा ने अनुभव और जिम्मेदारी दोनों का बेहतरीन उदाहरण पेश किया है। विराट कोहली, जो अब केवल वनडे में सक्रिय हैं, भी शीर्ष चार में अपनी जगह बनाए हुए हैं।

गेंदबाजों में कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा टॉप-10 में

वनडे गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग में भारत के कुलदीप यादव तीसरे स्थान पर (650 अंक) और रविंद्र जडेजा नौवें स्थान पर (616 अंक) हैं। भले ही हाल के महीनों में भारतीय टीम ने ज्यादा वनडे मैच नहीं खेले, लेकिन दोनों गेंदबाज अपनी प्रभावी गेंदबाजी की बदौलत रैंकिंग में बने हुए हैं।

रोहित और कोहली का वनडे पर फोकस

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन दोनों अब भी वनडे में सक्रिय हैं। इन दोनों का आखिरी वनडे मुकाबला फरवरी 2025 में संयुक्त अरब अमीरात में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान खेला गया था, जहां भारत ने खिताब जीता था। खिताबी जीत में दोनों खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई थी।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की रैंकिंग में छलांग

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैके में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट पर 431 रन का विशाल स्कोर बनाया। इस मुकाबले में उसके तीन बल्लेबाजों ने शतक जड़े।ट्रेविस हेड ने 142 रन की पारी खेलकर रैंकिंग में एक पायदान ऊपर चढ़ते हुए 11वें स्थान पर जगह बनाई।मिचेल मार्श ने 100 रन की पारी खेली और चार पायदान की छलांग लगाकर 44वें स्थान पर पहुंच गए।कैमरन ग्रीन ने नाबाद 118 रन बनाए और 40 स्थान की बड़ी छलांग लगाकर 78वें पायदान पर आ गए।इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जोश इंगलिस ने भी शानदार प्रदर्शन किया और 23 पायदान की छलांग लगाकर 64वें स्थान पर पहुंच गए।

गेंदबाजों में महेश तीक्षणा और केशव महाराज संयुक्त रूप से शीर्ष पर

वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में इस समय कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। श्रीलंका के स्पिनर महेश तीक्षणा और दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज दोनों 671 अंकों के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं। श्रृंखला के अंतिम मैच में 57 रन देकर सिर्फ एक विकेट लेने के कारण महाराज के अंक में गिरावट आई और वह तीक्षणा के बराबर आ गए।

लुंगी एनगिडी की सबसे बड़ी छलांग

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला में सर्वाधिक सात विकेट झटके। इस प्रदर्शन के दम पर उन्होंने रैंकिंग में छह स्थान की छलांग लगाते हुए 28वें पायदान पर जगह बना ली।

(भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited