क्रिकेट

Asia Cup 2025: 'वो वापसी कर रहा है...'एशिया कप से पहले पाकिस्तानी कोच ने टीमों को दी शाहीन से बच कर रहने की सलाह

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर 2025 से होने वाली है इसे लेकर अभी से चर्चाएं शुरू हो गई है। इस टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच ने शाहीन अफरीदी पर भरोसा जताया है और बाकि टीमों को वॉर्निंग जारी कर दी है।
shaheen afridi icc (1)

शाहीन अफरीदी (फोटो- ICC)

Asia Cup 2025: पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी हाल के दिनों में लय में नज़र नहीं आए हैं। हालांकि, टीम के गेंदबाजी कोच एश्ले नॉफ्के का मानना है कि अफरीदी एशिया कप 2025 में पूरी तरह से तैयार होकर उतरेंगे। कोच का विश्वास है कि यह बाएं हाथ का तेज गेंदबाज अब अपनी लय वापस पा चुका है और जल्द ही 150 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए नज़र आएगा।

खराब फॉर्म से वापसी की ओर अफरीदी

शाहीन अफरीदी को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम में जगह नहीं मिली थी। इसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज सीरीज में शामिल किया गया, जहां उनका प्रदर्शन बेहतर रहा और इसी वजह से उन्हें एशिया कप टीम में मौका मिला। नॉफ्के ने कहा, "गति के मामले में वह जानता है कि उसकी गेंदबाजी में गिरावट आई है और उसने इसे महसूस भी किया है। लेकिन अब हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। वेस्टइंडीज सीरीज में उनकी गेंदें लगातार 140 किमी/घंटा की रफ्तार पर थीं। वह धीरे-धीरे वापसी कर रहे हैं और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ रहा है।"

तकनीक और मानसिकता पर काम

नॉफ्के ने यह भी बताया कि गेंदबाजों के लिए केवल गति ही नहीं बल्कि तकनीक, मानसिकता और सही रिलीज प्वाइंट भी बेहद जरूरी है। अफरीदी इन पहलुओं पर काम कर रहे हैं और धीरे-धीरे बेहतर प्रदर्शन की ओर लौट रहे हैं। पाकिस्तान टीम को उनसे एशिया कप में बड़ी उम्मीदें हैं।

पाकिस्तान की उम्मीदें अफरीदी-रऊफ की जोड़ी पर

अगर शाहीन अफरीदी अपनी पुरानी लय में लौटते हैं और उनके साथ हारिस रऊफ भी अच्छी गेंदबाजी करते हैं, तो पाकिस्तान की गेंदबाजी बेहद घातक साबित हो सकती है। छोटे प्रारूपों में पाकिस्तान की असफलता का एक बड़ा कारण गेंदबाजों का फीका प्रदर्शन और बल्लेबाजी की अस्थिरता रही है। एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान ने लगभग सभी विभागों को मजबूत करने की कोशिश की है और टीम में ऐसे खिलाड़ी शामिल किए हैं जो अकेले दम पर मैच जिता सकते हैं।

भारत-पाकिस्तान भिड़ंत की तारीख तय

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा रोमांचक होता है। इस बार दोनों टीमों की भिड़ंत ग्रुप स्टेज में 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगी। अगर दोनों टीमें फाइनल तक पहुंचती हैं, तो इस साल भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मुकाबले खेले जा सकते हैं।

एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान टीम

पाकिस्तान ने एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। इसमें कई अनुभवी खिलाड़ियों के साथ युवा चेहरों को भी शामिल किया गया है। टीम इस प्रकार है: सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, सहिबजादा फरहान, साइम अय्यूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफ़ियान मुकीम।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited