क्रिकेट

Duleep Trophy 2025: कल से शुरू होगा दलीप ट्रॉफी का रोमांच, युवा खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

Duleep Trophy 2025: युवा और महत्वाकांक्षी खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी के मंच पर अपना दबदबा बनाने की कोशिश करेंगे जब बृहस्पतिवार से लाल गेंद की इस प्रतियोगिता की अपने पारंपरिक क्षेत्रीय प्रारूप में वापसी होगी और इसके साथ ही भारत के घरेलू क्रिकेट सत्र की शुरुआत होगी।
Duleep trophy ani

दलीप ट्रॉफी (फोटो- ANI)

Duleep Trophy 2025: भारत के घरेलू क्रिकेट सत्र की शुरुआत प्रतिष्ठित दलीप ट्रॉफी से होने जा रही है। यह टूर्नामेंट गुरुवार से अपने पारंपरिक क्षेत्रीय प्रारूप में लौट आया है। युवा और महत्वाकांक्षी खिलाड़ी इस मंच पर दमदार प्रदर्शन कर राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने की कोशिश करेंगे। छह क्षेत्रीय टीमों के बीच लाल गेंद से खेला जाने वाला यह टूर्नामेंट भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए अहम साबित होगा।

दलीप ट्रॉफी का इतिहास और महत्व

दलीप ट्रॉफी की शुरुआत 1960 के दशक में हुई थी। लंबे समय तक यह टूर्नामेंट उत्तर, दक्षिण, पश्चिम, पूर्व और मध्य क्षेत्रीय टीमों के बीच खेला जाता रहा। पिछले सत्र में बीसीसीआई ने इसे भारत ए, बी, सी और डी टीमों के बीच आयोजित किया था, लेकिन खिलाड़ियों और हितधारकों ने इस प्रारूप को खास पसंद नहीं किया। इसी वजह से अब टूर्नामेंट को फिर से उसके पारंपरिक क्षेत्रीय स्वरूप में लौटा दिया गया है।

बीसीसीआई ने हाल ही में यह भी नियम लागू किया है कि जो खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में चयनित नहीं हैं या चोटिल नहीं हैं, उन्हें घरेलू टूर्नामेंट खेलना अनिवार्य होगा। इसी वजह से दलीप ट्रॉफी का महत्व एक बार फिर से बढ़ गया है।

शार्दुल ठाकुर के नेतृत्व में पश्चिम क्षेत्र मजबूत

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल शारदुल ठाकुर पश्चिम क्षेत्र की कप्तानी करेंगे। टीम में श्रेयस अय्यर, सरफराज खान और यशस्वी जायसवाल जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी मौजूद हैं।श्रेयस अय्यर और सरफराज खान एशिया कप टीम से बाहर होने के बाद रन बनाकर राष्ट्रीय टीम में वापसी का रास्ता तलाशेंगे। वहीं यशस्वी जायसवाल को भी एशिया कप टीम में जगह न मिलने से निराशा मिली है, और वह इस टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन करना चाहेंगे।

दक्षिण क्षेत्र में तिलक वर्मा की अगुवाई

तिलक वर्मा की कप्तानी वाली दक्षिण क्षेत्र की टीम में आर साई किशोर पर सबकी नजरें होंगी। चोट से उबरकर लौटे देवदत्त पडिक्कल भी इस बार मैदान पर वापसी करेंगे और अच्छा प्रदर्शन कर फिर से भारतीय टीम में जगह बनाना चाहेंगे। हालांकि इस टीम में लोकेश राहुल और साई सुदर्शन जैसे बड़े खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले रहे हैं।

अभिमन्यु ईश्वरन संभालेंगे पूर्व क्षेत्र की कमान

पूर्वी क्षेत्र की कप्तानी अभिमन्यु ईश्वरन करेंगे। लंबे समय से भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा होने के बावजूद ईश्वरन को अभी तक पदार्पण का मौका नहीं मिला है। इंग्लैंड दौरे पर पूरे सीजन बेंच पर बैठने के बाद वह इस टूर्नामेंट में रन बनाकर चयनकर्ताओं को प्रभावित करना चाहेंगे।गेंदबाजी विभाग में सबसे ज्यादा निगाहें मोहम्मद शमी पर होंगी, जो चोट के कारण लंबे समय से बाहर रहे हैं। इस टूर्नामेंट में उनकी फिटनेस और फॉर्म का आकलन होगा।

उत्तर क्षेत्र: शुभमन गिल की जगह अंकित कुमार कप्तान

उत्तर क्षेत्र की कप्तानी के लिए शुभमन गिल को चुना गया था, लेकिन बीमारी की वजह से वह शुरुआती मैच में उपलब्ध नहीं होंगे। उनकी अनुपस्थिति में अंकित कुमार टीम की कमान संभाल सकते हैं।उत्तर क्षेत्र में अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा भी खेलेंगे, लेकिन संभवतः सिर्फ शुरुआती मैच तक ही उपलब्ध रहेंगे क्योंकि उसके बाद उन्हें एशिया कप टी20 टीम के साथ जुड़ना होगा।

मध्य क्षेत्र की कप्तानी करेंगे ध्रुव जुरेल

मध्य क्षेत्र की टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को सौंपी गई है। टीम में रजत पाटीदार जैसे खिलाड़ी भी मौजूद हैं, जो इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में फ्लॉप रहे थे और अब वापसी की कोशिश करेंगे।

पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए बड़ी चुनौती

पूर्वोत्तर क्षेत्र की टीम को इस बार बड़े खिलाड़ियों से भरे अन्य क्षेत्रों का सामना करना होगा। हालांकि अगर कोई खिलाड़ी यहां से असाधारण प्रदर्शन करता है तो वह तुरंत चयनकर्ताओं की नजरों में आ सकता है।

टीमों की पूरी सूची (Duleep Trophy squads)

दक्षिण क्षेत्र

तिलक वर्मा (कप्तान), मोहम्मद अजहरुद्दीन, तन्मय अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, मोहित काले, सलमान निजार, नारायण जगदीशन, त्रिपुराना विजय, आर साई किशोर, तन्य त्यागराजन, विजयकुमार विशाक, निधीश एमडी, रिकी भुई, बासिल एनपी, गुरजपनीत सिंह, स्नेहल कौथंकर।

पूर्व क्षेत्र

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), संदीप पटनायक, विराट सिंह, डेनिश दास, श्रीदम पॉल, शरणदीप सिंह, कुमार कुशाग्र, रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज सिंधू जायसवाल, मुकेश कुमार, आकाश दीप, मोहम्मद शमी।

पश्चिम क्षेत्र

शारदुल ठाकुर (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, आर्या देसाई, हार्विक देसाई, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, रुतुराज गायकवाड़, जयमीत पटेल, मनन हिंगराजिया, सौरभ नवाले, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, तुषार देशपांडे, अर्जन नागवासवाला।

उत्तर क्षेत्र

शुभम खजूरिया, अंकित कुमार (संभावित कप्तान), आयुष बडोनी, यश धुल, अंकित कलसी, निशांत संधू, साहिल लोत्रा, मयंक डागर, युद्धवीर सिंह चरक, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, आकिब नबी, कन्हैया वधावन।

मध्य क्षेत्र

ध्रुव जुरेल (कप्तान), रजत पाटीदार, आर्यन जुयाल, दानिश मालेवार, संजीत देसाई, कुलदीप यादव, आदित्य ठाकरे, दीपक चाहर, सारांश जैन, आयुष पांडे, शुभम शर्मा, यश राठौड़, हर्ष दुबे, मानव सुतार, खलील अहमद।

पूर्वोत्तर क्षेत्र

जोनाथन रोंगसेन, आकाश कुमार चौधरी, तेची डोरिया, युमनुम कर्णजीत, सेडेझाली रूपेरो, आशीष थापा, हेम बहादुर छेत्री, जेहू एंडरसन, अर्पित सुभाष भटेवरा, फिरोजम जोतिन सिंह, पालजोर तमांग, अंकुर मलिक, बिश्वोरजीत सिंह कोंथौजम, आर्यन बोरा, लामाबम अजय सिंह।

(भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited