क्रिकेट

IPL में धमाकेदार प्रदर्शन का डेवाल्ड ब्रेविस को मिला फायदा, 2 साल बाद द.अफ्रीका की टीम में एंट्री

Dewald Brevis T20 Team Comeback: द.अफ्रीका की टीम ने जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली ट्राई सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इसमें आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले डेवाल्ड ब्रेविस को दोबारा मौका दे दिया गया है।

FollowGoogleNewsIcon

Dewald Brevis T20 Team Comeback: दक्षिण अफ्रीका के युवा क्रिकेटर डेवाल्ड ब्रेविस को लगभग दो साल के अंतराल के बाद टी20 इंटरनेशनल (T20I) टीम में वापस बुलाया गया है। 22 वर्षीय ब्रेविस को जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली त्रिकोणीय सीरीज के लिए चुनी गई दक्षिण अफ्रीका की द्वितीयक टीम में शामिल किया गया है। यह सीरीज 14 से 26 जुलाई, 2025 तक हरारे में खेली जाएगी।

डेवाल्ड ब्रेविस (फोटो- AP)

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन ने दिलाई वापसी

ब्रेविस का चयन उनके हालिया आईपीएल प्रदर्शन के बाद हुआ है, जहां उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की ओर से खेलते हुए छह मैचों में 225 रन बनाए। 180 के शानदार स्ट्राइक रेट से की गई यह पारियां उनकी प्रतिभा को दर्शाती हैं। यह प्रदर्शन उनकी राष्ट्रीय टीम में वापसी का कारण बना। उनका आखिरी T20I मैच 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था।

नए चेहरे और नई कप्तानी

इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की टीम की कमान रासी वैन डेर डसेन संभालेंगे, क्योंकि नियमित कप्तान एडेन मार्कराम इस दौरे पर उपलब्ध नहीं हैं। टीम में चार नए खिलाड़ियों को पहली बार T20I कॉल-अप मिला है, जिनमें मोमेंटम मल्टीप्लाई टाइटन्स के कोर्बिन बॉश और लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, नॉर्थ वेस्ट ड्रैगन्स के रूबिन हरमन और दाफाबेट वॉरियर्स के स्पिनर सेनुरान मुथुसामी शामिल हैं। यह टी20I सीरीज शुक्री कॉनरैड के लिए भी पहला अवसर होगा, जिन्हें हाल ही में प्रोटीज का हर फॉर्मेट का नया हेड कोच नियुक्त किया गया है।

End Of Feed