क्रिकेट

England Squad: टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किल, इंग्लैंड टीम में 4 साल बाद हुई इस खतरनाक गेंदबाज की एंट्री

भारत के खिलाफ इंग्लैंड टीम के स्क्वॉड में एक बदलाव किया गया है। इंग्लैंड ने अपने स्क्वॉड में एक तेज गेंदबाज को शामिल किया है जो 4 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। इंग्लैंड 5 मैच की सीरीज में 1-0 से आगे है। उसने लीड्स में भारत को 5 विकेट से हरा दिया था।
England Squad

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (साभार-x)

England Squad: भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने 15 सदस्यीय स्क्वॉड में एक नए चेहरे की एंट्री हुई है। स्क्वॉड में सबसे चौंकाने वाला नाम जोफ्रा आर्चर का है जिन्होंने 4 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट फरवरी 2021 में खेला था। आर्चर ने 13 टेस्ट मैच में 42 विकेट चटकाए हैं। 5 मैच की सीरीज में पहला टेस्ट जीत चुकी इंग्लैंड टीम की गेंदबाजी आर्चर के आने से और भी सशक्त हो जाएगी। आर्चर के अलावा स्क्वॉड में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाएगा। पहला टेस्ट इंग्लैंड ने 5 विकेट से अपने नाम कर लिया था। हालांकि, एक तरफ जहां आर्चर के आने से इंग्लैंड की गेंदबाजी मजबूत हो गई है वहीं भारत के लिए अच्छी खबर नहीं है। एक रिपोर्ट के अनुसार जसप्रीत बुमराह दूसरा टेस्ट मिस कर सकते हैं। पहले से ही सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही टीम इंडिया के लिए यह बुरी खबर से कम नहीं है।

भारत-इंग्लैंड सीरीज में इंग्लैंड का स्क्वॉड

दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के अहम सदस्य हैं, जो बांका-बिहार से ताल्लुक रखते हैं। वह इस पेशे से 10 साल से ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited