क्रिकेट

DPL 2025: ईस्ट दिल्ली राइडर्स को रौंदकर फाइनल में पहुंची वेस्ट दिल्ली लॉयन्स, सेंट्रल दिल्ली से होगी खिताबी भिड़ंत

वेस्ट दिल्ली लॉयन्स ने ईस्ट दिल्ली राइडर्स को रौंदकर दिल्ली प्रीमियर लीग के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है जहां सेंट्रल दिल्ली किंग्स से उसकी खिताबी भिड़ंत होगी।

FollowGoogleNewsIcon

नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली लॉयंस ने दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 (डीपीएल) के फाइनल में जगह बना ली है। शनिवार को इस टीम ने क्वालीफायर-2 में ईस्ट दिल्ली राइडर्स को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। खिताबी मुकाबले में 31 अगस्त को वेस्ट दिल्ली लायंस का सामना सेंट्रल दिल्ली किंग्स से होगा।

वेस्ट दिल्ली लॉयन्स (फोटो क्रेडिट DelhiPLT20 x)

ईस्ट दिल्ली ने बनाए1 139 रन

अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए क्वालीफायर-2 में टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए उतरी ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने आठ विकेट खोकर 139 रन बनाए। टीम को महज 9 रन पर हार्दिक शर्मा के रूप में बड़ा झटका लगा। हार्दिक महज 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे। यहां से अर्पित राणा ने सुजल सिंह के साथ दूसरे विकेट के लिए 40 रन जुटाए। सुजल 18 गेंदों में इतने ही रन बनाकर आउट हुए, जबकि अर्पित राणा ने 38 गेंदों में 2 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 50 रन की पारी खेली। इनके अलावा रौनक वाघेला ने 17 गेंदों में नाबाद 24 रन बनाए।

18वें ओवर में फाइनल में पहुंची वेस्ट दिल्ली लॉयंस

विपक्षी टीम की ओर से मनन भारद्वाज ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके, जबकि अनिरुद्ध चौधरी और तिशांत डाबला ने दो-दो विकेट निकाले। इसके जवाब में वेस्ट दिल्ली लायंस ने 17.3 ओवरों में जीत दर्ज कर ली। टीम को 16 के स्कोर पर अंकित कुमार (2) के रूप में झटका लगा। इसके बाद कृष यादव 37 रन का योगदान देकर पवेलियन लौट गए।

End Of Feed