क्रिकेट

EXPLAINED: क्या IPL संन्यास के बाद दूसरी विदेशी लीग खेल सकते हैं रविचंद्रन अश्विन? जानें BCCI के नियम

Can Ravichandran Ashwin Play Foreign League: रविचंद्रन अश्विन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के बाद आईपीएल से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है। इसके बाद उन्होंने विदेशी लीग में खेलने को लेकर हिंट दिया है, लेकिन क्या उन्हें इसकी परमिशन मिलेगी कि नहीं इसे लेकर आइए जानते हैं कि बीसीसीआई के नियम क्या है।

FollowGoogleNewsIcon

Can Ravichandran Ashwin Play Foreign League: भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में शुमार रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया। इसके साथ ही उनके 16 साल लंबे सफर पर विराम लग गया। पिछले साल दिसंबर में ही अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, जब उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट से पहले संन्यास की घोषणा की थी ऐसे में अब अश्विन का अगला कदम क्या होगा इसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। अश्विन ने अपने रिटायरमेंट संदेश में विदेशी लीग में खेलने का हिंट दिया है लेकिन क्या वे विदेशी टूर्नामेंट में खेल सकते हैं कि नहीं इसे लेकर आइए जानते हैं बीसीसीआई के नियम।

क्या सच होगा अश्विन का विदेशी लीग खेलने का सपना? (फोटो- BCCI)

38 वर्षीय अश्विन ने अपने IPL संन्यास के साथ ही एक नए अध्याय की ओर इशारा किया है। उन्होंने संकेत दिए कि अब वे दुनिया की विभिन्न टी20 लीग्स में खेलते नजर आ सकते हैं। अश्विन ने अपने रिटायरमेंट संदेश में लिखा है कि "खास दिन और एक खास शुरुआत. कहते हैं हर अंत की एक नई शुरुआत होती है, एक आईपीएल क्रिकेटर के रूप में मेरा समय आज खत्म हो रहा है, लेकिन विभिन्न लीगों में खेल के एक एक्सप्लोरर के रूप में मेरा समय आज से शुरू हो रहा है।"

अश्विन ने अपने पोस्ट में अपनी सभी लीग का भी शुक्रिया अदा किया, जिनके लिए वह आईपीएल में खेले। उन्होंने लिखा कि "इतने सालों की शानदार यादों और रिश्तों के लिए सभी फ्रेंचाइजी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। और जो मुझे अभी तक BCCI और IPL ने दिया है, उसके लिए उनका भी बहुत शुक्रिया। आगे जो भी है उसका आनंद लेने और उसका पूरा लाभ उठाने के लिए उत्सुक हूं।"

End Of Feed