क्रिकेट

EXPLAINER: एशिया कप 2025 में कितनी बार टकरा सकते हैं भारत और पाकिस्तान, जानिए पूरा समीकरण

How Many IND vs PAK Matches Possible In Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का सभी को लंबे समय से इंतजार था और अब वो घड़ी करीब आ चुकी है। एशिया की 8 टीमें टी20 फॉर्मेट में एशियाई खिताब के लिए आमने-सामने होंगी। इसमें सबसे बड़ा मुकाबला होगा भारत और पाकिस्तान के बीच। लेकिन क्या भारत और पाकिस्तान की टीमें सिर्फ एक बार ही टकराएंगी या टूर्नामेंट में उनके और भी मुकाबले हो सकते हैं। आइए जानते हैं कि एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच कितनी बार हो सकते हैं।

FollowGoogleNewsIcon
मुख्य बातें
  • एशिया कप 2025
  • भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला
  • कितनी बार एशिया कप में टकरा सकते हैं भारत-पाकिस्तान

IND vs PAK Asia Cup 2025: एशियाई क्रिकेट टीमों का सबसे बड़ा टूर्नामेंट एशिया कप का आगाज 9 सितंबर से होने वाला है। टूर्नामेंट में 19 मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें 28 सितंबर को खेला जाने वाला टूर्नामेंट का फाइनल (Asia Cup 2025 Final) शामिल होगा। टूर्नामेंट में 8 देश हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें सबसे खास टीमें होंगी भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान। इनमें भी फैंस को सबसे ज्यादा जिस एक मुकाबले का इंतजार है वो है भारत-पाकिस्तान मैच (India vs Pakistan), एक ऐसा मैच जिसकी वजह से टूर्नामेंट का आयोजन यूएई (UAE) में करना पड़ रहा है।

भारत-पाकिस्तान एशिया कप 2025 मुकाबला (Instagram/SuryakumarYadav/SalmanAgha)

टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस बार के एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में मौजूद हैं और दोनों टीमों के बीच 14 सितंबर को मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन दुबई (Dubai) के दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच ये टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 14वां मुकाबला होगा। इससे पहले दोनों टीमों के बीच 13 टी20 मैच हुए हैं जिसमें भारत ने 10 मैच जीते हैं और पाकिस्तान सिर्फ 3 मैचों में टीम इंडिया को शिकस्त देने में सफल रहा है। अब सवाल ये हैं कि क्या एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की टीमें सिर्फ 14 सितंबर को होने वाले मैच में टकराएंगी या उसके बाद फैंस को इन दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच और भी मुकाबले देखने को मिल सकते हैं। सबसे पहले आपको दिखाते हैं एशिया कप 2025 के दो ग्रुप कैसे दिखते हैं और फिर बताते हैं कि कितनी बार भारत-पाक मैच हो सकते हैं।

एशिया कप 2025 में ये होंगे दो ग्रुप (Asia Cup 2025 Groups)

Asia Cup 2025 Groups

कितनी बार एशिया कप में हो सकता है भारत और पाकिस्तान का मुकाबला (How Many Times IND vs PAK Match possible In Asia Cup 2025)

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में सिर्फ एक बार नहीं बल्कि तीन बार मुकाबला हो सकता है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है टूर्नामेंट का फॉर्मेट। टूर्नामेंट में पहले ग्रुप स्टेज के मुकाबले होने हैं जिसमें टीमें अपने ग्रुप की टीमों के खिलाफ एक-एक मैच खेलेंगी। फिर अंत में दोनों ग्रुप की शीर्ष 2-2 टीमें सुपर-4 राउंड में पहुंचेंगी। ये सेमीफाइनल की तरह नॉक-आउट राउंड होगा। इसमें चारों टीमें एक दूसरे से एक-एक बार खेलेंगी यानी इस राउंड में छह मैच होंगे। अब इस राउंड की अंक तालिका में जिन दो टीमों के सबसे ज्यादा अंक होंगे वे फाइनल में पहुंच जाएंगी। ऐसी स्थिति में भारत-पाकिस्तान के मैच कैसे तीन बार मुमकिन हैं आइए जानते हैं।

End Of Feed