क्रिकेट

Legends Cricket League: हरभजन सिंह फिर दिखेंगे क्रिकेट मैदान पर, सामने वाली टीम पड़ सकती है मुश्किल में

Legends Cricket League: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) का आगाज तीन दिन बाद यानी 10 मार्च से होने जा रहा है। टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 20 मार्च को दोहा के एशियन टाउन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसर रात 8 बजे से खेला जाएगा।

FollowGoogleNewsIcon

Legends Cricket League: भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह एक बार फिर क्रिकेट मैदान पर वापसी करने को तैयार है। लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) में सामने वाली टीम को संभलकर बल्लेबाजी करनी होगी। लीडेंड्स लीग क्रिकेट के इंडिया महाराजा टीम में हरभजन सिंह शामिल हो गए हैं। इसके अलावा पीछे दिनों इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले मुरली विजय और स्टुअर्ट बिन्नी भी खेलते हुए नजर आएंगे। टूर्नामेंट में इंडिया महाराजा, एशिया लायंस और वर्ल्ड जायंट्स टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा।

हरभजन सिंह। (Instagram)

रैना भी जुड़ चुके हैं टीम से

भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना भी लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) के इंडिया महाराजा टीम में शामिल हो चुके हैं। रैना ने 18 टेस्ट, 226 वनडे (5615 रन) और 78 टी20 (1605 रन) में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। टेस्ट में डेब्यू पर शतक लगाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज, क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक बनाने वाले पहले भारतीय भी हैं और उनके शतक भारत के बाहर बनाए गए थे।

10 मार्च से शुरू होगा मुकाबला

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) का 10 मार्च से आगाज होने जा रहा है। लीग का खिताबी मुकाबला 20 मार्च को खेला जाएगा। टूर्नामेंट के सभी मुकाबले कतर के दोहा स्थित एशियन टाउन स्टेडियम में खेला जाएगा। सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार 8 बजे से शुरू होगा। ओपनिंग मैच में इंडिया महाराजा का सामना एशिया लायंस से होगा।

सभी टीमों को खेलना होगा 4 मैच

टूर्नामेंट में शामिल होने वाली सभी टीमों को चार-चार मुकाबले खेलने होंगे। ओपनिंग मैच में इंडिया महाराजा का सामना एशिया लायंस से होगा। इसके बाद 11 मार्च को वर्ल्ड जायंट्स का सामना इंडिया महाराजा से, 12 मार्च को एशिया लायंस का वर्ल्ड जाएंट्स से, 14 मार्च को एशिया लायंस का सामना इंडिया महाराजा से, 15 मार्च को इंडिया महाराजा का सामना वर्ल्ड जाएंट्स से होगा। इसके बाद नॉकआउट के मुकाबले खेले जाएंगे। एलिमिनेटर में पॉइंट टेबल में दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम 18 मार्च को आपस में भिड़ेंगी। वहीं, 20 मार्च को खिताबी मुकाबले में पॉइंट टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम और एलिमिनेटर विजेता का सामना होगा।

End Of Feed