क्रिकेट

हार्दिक पंड्या का अब इस मैदान पर ताबड़तोड़ प्रदर्शन, कई दिग्गज हुए क्लीन बोल्ड

Allounder Hardik Pandya: भारतीय टीम के लिए आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले हार्दिक पंड्या ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। हार्दिक ने सोशल मीडिया पर फॉलोअर के मामले में खेल जगत के दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है।
Hardik pandya Roger Federer Rafael Nadal

हार्दिक पंड्या, राफेल नडाल और रोजर फेडरर। (Instagram)

Allounder Hardik Pandya: क्रिकेट मैदान पर आक्रामक पारी खेलकर भारतीय टीम को जीत दिलाने वाले हार्दिक पंड्या ने एक बार फिर बड़ा कमाल कर दिखाया है। वे इस बार क्रिकेट के मैदान पर नहीं, बल्कि सोशल मीडिया के मैदान पर बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। हार्दिक पंड्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। यही कारण है कि उनके फॉलोअर दिनोंदिन बढ़ रहे हैं। हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर 25 मिलियन फॉलोअर पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने टेनिस के दिग्गज नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल और रोजर फेररर सहित कई बड़े दिग्गज को पीछे छोड़ दिया है।

हार्दिक के 25 मिलियन हुए फॉलोअर

29 साल के हार्दिक पंड्या का क्रिकेट मैदान से लेकर सोशल मीडिया पर रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन जारी है। हार्दिक के इंस्टाग्राम पर 25 मिलियन फॉलोअर पूरे हो गए हैं। हार्दिक ने दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल और रोजर फेडडर को पीछे छोड़ दिया है। नोवाक जोकोविच के इंस्टाग्राम में 12.3 मिलियन फॉलोअर हैं। इसी तरह राफेल नडाल के 17.9 मिलियन और रोजर फेडररे के 11.3 मिलियन फॉलोअर हैं। 25 मिलियन फॉलोअर पूरे होने पर हार्दिक ने कहा कि मैं आप सभी के प्यार और आप सभी के निरंतर समर्थन के लिए दिल से आभारी हूं।

करना होगा 25 सवालों का सामना हार्दिक को 25 मिलियल फॉलोअर पूरे होने पर अब 25 सवालों से गुजरना होगा। हार्दिक ने इंस्टग्राम पर लिखा कि 25 मिलियन फॉलोअर पूरे होने पर अब उनको पत्नी नताशा स्तांकोविक के 25 सवाल से गुजराना होगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे कप्तानी हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारतीय टीम एक बार फिर दम दिखाने उतरेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज होनी है। इसमें हार्दिक पंड्या भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। सीरीज के पहले वनडे में नियमित कप्तान रोहित शर्मा नहीं होंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे 17 मार्च को मुंबई में, दूसरा 19 मार्च को विशाखापट्टनम में और तीसरा और अंतिम 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा। 2016 में डेब्यू करने वाले हार्दिक 11 टेस्ट, 71 वनडे और 87 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited