क्रिकेट

IND vs ENG: भारत के खिलाफ बचे हुए दोनों मैच खेलना चाहते हैं आर्चर, बताया भविष्य का प्लान

IND vs ENG: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को लॉर्डस टेस्ट में मौका मिला, जिसमें उन्होंने इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई। आर्चर भारत के खिलाफ सीरीज के शेष मुकाबलों में खेलने को उत्सुक हैं। वह खुद को ऑस्ट्रेलिया में होने वाली एशेज सीरीज के लिए 'हकदार' साबित करना चाहते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

IND vs ENG: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में जोरदार वापसी की है। उन्होंने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट हासिल किए और इंग्लैंड की 22 रन से जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी इस सफलता से इंग्लैंड ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 2-1 की बढ़त बना ली है।

जोफ्रा आर्चर (फोटो- AP)

वर्कलोड को लेकर सतर्क, लेकिन आर्चर हैं पूरी तरह तैयार

जोफ्रा आर्चर लंबे समय से कोहनी और पीठ की चोटों के चलते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर चल रहे थे। उनकी फिटनेस को ध्यान में रखते हुए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) अब भी उनके वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर सतर्क है। हालांकि, आर्चर खुद को पूरी तरह फिट और तैयार मानते हैं।उन्होंने कहा - “अगर मुझे मौका दिया गया, तो मैं बाकी दोनों टेस्ट मैच भी खेलना चाहता हूं। मैं यह सीरीज हारना नहीं चाहता।”

आर्चर की नज़र एशेज पर, जताई टेस्ट समर खेलने की इच्छा

आर्चर ने बताया कि उन्होंने ईसीबी के प्रबंध निदेशक रॉब की से साफ कहा है कि वे इस टेस्ट समर और आगामी एशेज श्रृंखला का हिस्सा बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि “ मैं खुद को एशेज खेलने के लायक साबित करना चाहता हूं।

End Of Feed