ICC AGM 2025: आईसीसी की जनरल मीटिंग कल से शुरू, टेस्ट में 2 टीयर सिस्टम से लेकर इन बड़े मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

आईसीसी एजीएम (फोटो- ICC)
ICC AGM 2025: आईसीसी की वार्षिक बैठक कल से शुरू हो रही है। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श होने की संभावना है, जिनमें दो स्तरीय टेस्ट प्रणाली, टी20 विश्व कप का विस्तार, और नए सदस्यों को शामिल करना जैसे विषय शामिल हैं।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में दो स्तरीय प्रणाली पर विचार
2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र की शुरुआत हो चुकी है, और इसी के तहत बैठक में दो स्तरीय टेस्ट प्रणाली का प्रस्ताव विचाराधीन है। इस प्रणाली में धन आवंटन, पदोन्नति और गिरावट जैसे प्रावधानों पर चर्चा होगी।हालांकि सूत्रों के अनुसार मौजूदा डब्ल्यूटीसी चक्र में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, लेकिन संभावित बदलाव 2027 के बाद लागू हो सकते हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) इस मॉडल के बड़े समर्थक हैं।
टी20 विश्व कप में टीमों की संख्या बढ़ाने पर विचार
आईसीसी का 50 ओवर के विश्व कप में टीमों की संख्या बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप को लेकर ऐसा हो सकता है। चर्चा है कि भविष्य में इसमें 24 टीमों को शामिल किया जा सकता है, हालांकि 2026 तक यह संख्या 20 टीमों तक ही सीमित रहेगी।2028 के लॉस एंजेलेस ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी और हाल ही में इटली के टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने से इस विस्तार को बल मिला है। इससे यह भी साफ होता है कि आईसीसी क्रिकेट को नए देशों तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है।
जय शाह की कूटनीतिक सक्रियता
आईसीसी चेयरमैन जय शाह और नवनियुक्त सीईओ संजोग गुप्ता की अगुआई में यह बैठक आयोजित हो रही है। दिसंबर 2024 में पदभार ग्रहण करने के बाद से जय शाह कई हाई-प्रोफाइल अंतरराष्ट्रीय मुलाकातों का हिस्सा रहे हैं।उन्होंने मार्च में आईओसी की ग्रीस बैठक के दौरान फीफा प्रमुख जियानी इन्फेंटिनो से और जनवरी में पूर्व आईओसी प्रमुख थॉमस बाक से भी मुलाकात की थी। इसका उद्देश्य क्रिकेट को ओलंपिक जैसे वैश्विक मंचों पर और प्रभावी बनाना है।
पिछले टी20 विश्व कप की खर्चों पर जांच
संभावना है कि इस बैठक में 2024 टी20 वर्ल्ड कप (जो अमेरिका और वेस्टइंडीज में हुआ था) की वित्तीय जांच पर अंतिम रिपोर्ट भी पेश की जाएगी।इस टूर्नामेंट में भारी खर्च और धन के दुरुपयोग के आरोप लगे थे। यह भी माना जा रहा है कि इस मामले ने जनवरी 2025 में तत्कालीन आईसीसी सीईओ ज्योफ एलार्डिस के त्यागपत्र में बड़ी भूमिका निभाई थी।
नए सदस्य देश: जांबिया की वापसी और तिमोर की एंट्री
जांबिया, जिसे 2019 में सदस्यता से निलंबित कर दिया गया था, अब आईसीसी में एसोसिएट सदस्य के रूप में वापसी के लिए तैयार है। साथ ही पूर्वी तिमोर को भी पहली बार आईसीसी सदस्यता मिल सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

India vs Pakistan Match Date, Asia Cup Live Streaming 2025: भारत-पाक के बीच रविवार को होगी भिड़ंत, भारत में हो रहा है विरोध प्रदर्शन

Asia Cup 2025, BAN vs SL T20 Pitch Report: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

कौन जीतेगा एशिया कप, पूर्व सेलेक्टर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

PAK vs OMA: पाकिस्तान ने ओमान को रौंदकर की एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे संजू सैमसन? बैटिंग कोच ने किया खुलासा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited