क्रिकेट

EXPLAINED: लॉर्ड्स में कैसे जीती हुई बाजी हार गई टीम इंडिया, 5 दिन की मेहनत पर भारी पड़ गए ये 30 मिनट

Why Team India lost Lords Test: भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में 22 रनों की हार का सामना करना पड़ा है। इसके चलते वे सीरीज में 2-1 से पीछे हो गए हैं। आइए जानते हैं कि टीम से ऐसी क्या गलती हो गई कि वे मजबूत शुरुआत के बाद भी मैच हार गए।

FollowGoogleNewsIcon

Team India Defeat Reasons: इंग्लैंड के प्रतिष्ठित लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में मौजूद दर्शक एक ऐतिहासिक मैच के गवाह बने हैं जिसमें भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने जीत के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया लेकिन अंत में मेजबान इंग्लैंड को 22 रनों से जीत मिली। मैच में पहली पारी में दोनों ही टीमों ने 387 रन बनाए। ऐसे में मैच का फैसला दूसरी पारी में होना था। इसमें इंग्लैंड की टीम ने 192 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया लेकिन इसका पीछा करते हुए टीम इंडिया केवल 170 रनों पर ही ढेर हो गई।

भारतीय क्रिकेट टीम को लॉर्ड्स टेस्ट में क्यों मिली हार (फोटो- BCCI)

इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की अंक तालिका में भी तीसरे नंबर पर आ गई है। इस मैच में भारत ने अच्छी शुरुआत की थी और ज्यादातर समय तक इंग्लैंड के खिलाफ दबदबा बनाए रखा ऐसे में अचानक टीम को हार कैसे मिल गई आइए जानते हैं।

एक्स्ट्रा रन देना पड़ गए भारी

लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर जहां दोनों ही टीमें एक-एक रन के लिए तरस रही थी वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया ने दोनों ही पारियों में एक्स्ट्रा रन दे दिए। टीम ने पहली पारी में 13 लेग बाय छोड़कर 18 एक्स्ट्रा रन दिए। वहीं दूसरी पारी में ये बढ़कर 26 हो गए ऐसे में भारत ने कुल 44 अतिरिक्त रन दिए। वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड ने केवल 30 अतिरिक्त रन खर्च किए।

End Of Feed